पुल से महिला ने लगाई छलांग, बचाते-बचाते पानी की लहरों में हुई लापता

0

भुंतर पुल से महिला ने लगाई छलांग

⛔ स्थानीय युवकों ने बचाने की की कोशिश नदी के तेज बहाव में हुई लापता

भुंतर:

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

मुनीष कौंडल की रिपोर्ट

– पुराने पुल से व्यास नदी में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पैदल चलने बाले पुराने पुल से अज्ञात महिला ने नदी में छलांग लगा दी । महिला के नदी में छलांग लगाने पर स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया।

जिस पर स्थानीय युवकों द्वारा महिला को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक युवकों ने महिला नदी के तेज बहाब से काफी आगे जा चुकी थी l

घटना की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला । महिला कहा से है और नदी में छलांग क्यों लगाई पुलिस छानवीन कर रही है l

Leave A Reply