नाइट ड्यूटी से नदारद मिलीं डीएसपी रश्मि यादव

0

चंडीगढ़: एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने डीएसपी रश्मि यादव के गनमैन और ड्राइवर से डीएसपी के बारे में पूछा तो उन्होंने झूठ बोलकर रश्मि यादव को बचाने की कोशिश की। इसके चलते एसएसपी ने गनमैन अरुण और ड्राइवर विकास को निलंबित कर दिया है। साथ ही डीएसपी से लिखित में जवाब मांगा गया है।

दरअसल, साइबर सेल की डीएसपी रश्मि यादव की मंगलवार रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट ड्यूटी लगाई गई थी। रात करीब 3 बजे एसएसपी ने औचक निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने पाया कि डीएसपी रश्मि यादव की गाड़ी तो चेकिंग पर है, लेकिन वह खुद ड्यूटी पर नहीं हैं। इस संबंध में जब उनके गनमैन और ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह बहाने बनाने लगे।

एक ने कहा कि डीएसपी अभी गई हैं। जबकि दूसरे ने कुछ और जवाब दिया। इसके बाद एसएसपी ने जांच शुरू की तो पाया कि रश्मि यादव ड्यूटी पर तैनात ही नहीं थीं। इसके बाद गनमैन और ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं सूत्रों के अनुसार अगर डीएसपी जवाब नहीं देती हैं तो, विभाग उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर सकता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.