सैलरी 30 हज़ार रुपये प्रतिमाह कमाने का सुनहरी मौका। आज ही apply कीजिए नोकरी के लिए पालमपुर में





आवश्यकता है
इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटड ने पालम गैस सर्विस पालमपुर के द्वारा सभी एल पी जी (गैस) उपभोक्ताओं की ई के वाई सी (KYC) तथा बेसिक सेफटी चैक किए जाने का प्रावधान किया गया है जो कि उपभोक्ताओं के घर द्वार पर जा कर फ़ोन द्वारा किए जाने का प्रस्ताव है।
इस कार्य के लिए कुछ शिक्षित लड़के या लड़कियाँ कन्ट्रैकट बेस पर रखे जाने की प्रस्तावना है ।
इच्छुक प्रार्थी अपने शिक्षा प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की फोटो कापी तथा अपना स्मार्ट फोन ले कर पालम गैस कार्यालय में मैनेजर से सुवह 10 बजे से साय 5 बजे तक मिल सकते हैं।
सेल्फ हेल्प ग्रुप या महिला मण्डल यदि काम करने के इच्छुक हो तो वे भी संपर्क कर सकते है।







