पृथ्वी दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोल ढाटी में, मॉडल स्कूल बनने जा रहा यह सरकारी स्कूल, निजी स्कूलों के 30 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला,
English medium में कक्षाएं शुरू
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोल ढाटी में पृथ्वी दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता रखी गई जिसमें मेधावी छात्र व छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें सीनियर वर्ग से दिव्यांशी कटोच व निधि प्रथम स्थान पर रहीं और जूनियर वर्ग से स्नेहा व वर्षा प्रथम रही।
स्कूल प्रधानाचार्य रमेश चंद ने पृथ्वी दिवस की सभी बच्चों व अविभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल में पिछले वर्ष से अविभावकों की मांग पर छठी से दसवीं कक्षाओं के लिए अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं।
लगभग 30 बच्चे निजी स्कूलों से ढाटी स्कूल में दाखिल हुए हैं ।
हर्ष का विषय है कि शिक्षकों के बच्चे भी इसी सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं ।
साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व माननीय विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ढाटी स्कूल में साइंस निकाय शुरू करने की घोषणा भी कर दी है जिसके लिए ढाटी गांव की प्रबंधन कमेटी व गांव वासी सरकार का धन्यवाद करते हैं और जल्द ही साइंस की पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी ।
स्कूल प्रबंधन कमेटी धन्यवाद करते हुए कहा कि हम गरीब लोग अपने बच्चो को इसी स्कूल में दाखिला दिलवाएंगे क्योंकि इस स्कूल के प्रधानाचार्य खुद अपनी गाड़ी में बच्चो को छोड़ने आते है और यह पहला सरकारी स्कूल है जहां निजी स्कूलों की तर्ज पर दूर के बच्चो के लिए गाड़ी की सुविधा है ।
प्रधानाचार्य का समर्थन करते हुए प्रवीण शर्मा ने भी अपना व्यक्तव्य देते हुए कहा कि जिस स्कूल का प्रधानाचार्य समाज सेवक व बच्चो के भविष्य के प्रति जागरूक हो तो ऐसे सरकारी स्कूल भविष्य में मॉडल स्कूल जरूर बनने चाहिए ।
ढाटी स्कूल निजी स्कूलों की तर्ज पर कार्य कर रहा है और कुछ पैसे जो बच्चे वहन नही कर पाते उनका खर्च प्रधानाचार्य महोदय खुद अपनी तनखबाह से देते हैं ।
दाखिला जारी है। अगर आपके बच्चो को सरकारी स्कूल में इंग्लिश मीडियम के तहत शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल मोल ढाटी है तो फिर माता-पिता साल भर हजारो का खर्च क्यों करे ।
इस अवसर पर विरेन्द्र कुमार , संजय कटोच, संजय डीपी , मुनीश , शीतल , निशा ,पूजा , शिप्रा , सविता व अन्य ने प्रधानाचार्य द्वारा इस स्कूल के लिए किए जा रहे अदभुत कार्य का समर्थन करते हुए कहा कि सभी बच्चे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जल्द दाखिला ले क्योंकि 5 अप्रैल से पढ़ाई शुरू हो चुकी । और आप बच्चो के सहयोग से हम आपके गांव के स्कूल को मॉडल स्कूल बनाएंगे ।।