ED और CBI के दुरुपयोग से हिमाचल में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदमों को रोकने की भाजपा की नापाक कोशिश, मोदी की हिमाचल प्रदेश की यात्रा से जयराम की विदाई का बन रहा है योग : जोगटा, केजरीवाल की आंधी से डरी भाजपा ओछी हरकतों पर उतरी लेकिन जनता सब समझ रही है, मौके पर लगाएगी चौका

आंधी को तिनकों से क्या डराते हो साहिब, जितना डराओगे, हौंसले उतने ही बुलंद होंगे : जोगटा

0

Cambridge

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ईमानदार लोगों और अपने विरोधियों को बदले की भावना के चलते उनके विरुद्ध ईडी और सीबीआई का किया जा रहा है दुरुपयोग।

हिमाचल प्रदेश की यात्रा से जयराम की विदाई का बन रहा है योग :जोगटा

जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन को आनन- फानन में ईडी का दुरुपयोग करके उन्हें अकारण हिरासत में लिया है। इस तरह की घिनौनी कार्यवाही इमानदार लोगों और राजनीतिक विरोधियों को राजनीति से प्रेरित और बदले की भावना का ही नतीजा है जिसका प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है।
मोदी सरकार से इस तरह की बदले की भावना से सत्येंद्र जैन जैसे ईमानदार शख़्स के विरूद्ध ईडी ने 8 साल पुराना केस जो बंद पड़ा था उसे जबरदस्ती खुलवाया जा रहा है जबकि पिछले 8 साल के अंदर ईडी को किसी भी प्रकार का कोई सबूत नहीं मिला।

सारी बात ये है कि सत्येंद्र जैन आप पार्टी की तरफ से हिमाचल
प्रदेश में चुनाव के इंचार्ज हैं और जिसके चलते प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते कुनबे से भयभीत हो गई थी भाजपा की डबल इंजन की सरकार

इलेक्शन में मिलने वाली करारी हार के डर से और आम आदमी पार्टी को जनता से मिल रहे अपार प्यार और भारी जनसमर्थन के कारण सत्येंद्र जैन मोदी और जय राम की आंखो में खटकने लगे।
प्रदेश में जिस तरह से आम आदमी पार्टी को बुलंदियों पर देखा जाने लगा था उससे भाजपा की डबल इंजन सरकार को लगा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार अब बननी तय है। ये सभी इसी बात का नतीजा है।
आज शिमला में मोदी साहब जयराम सरकार की विदाई के अंतिम समारोह की अध्यक्षता स्वयं करने पहुंचे क्योंकि जय राम सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में कोई काम नही किया। इस कारण देश और प्रदेश की जनता को एक संदेश मिला है कि मोदी की सरकार की डबल इंजन वाली सरकार ईमानदार लोगों के साथ किस तरह की गुंडागर्दी और दादागिरी का आलम अपनाए हुए हैं। नाच न जाने आंगन टेढ़ा वाला सारा माजरा है जिसका खामियाजा भाजपा को नवंबर में 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
इसी का जीता जागता उदाहरण है मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में जिस तरह से आज शिमला के रिज मैदान पर उन्होंने जय राम की सरकार की विदाई का जो समारोह आयोजित किया गया। । क्योंकि प्रदेश की सरकार 65 हजार करोड़ के कर्जे में डूबी हुई है। जय राम सरकार को इस कर्जे से उभारने के लिए प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री से प्रदेश के हित में कोई मोटा पैकेज के घोषणा करने की उम्मीद पर पानी फिर गया। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा मोदी की शानो शौकत के लिए करोड़ों खर्च कर दिए। मोदी जी मुफ्त में ही आनंद ले कर के चले गए।
प्रदेश की जनता और उनके बच्चों को स्कूलों और सरकारी कर्मचारियों, मजदूरों को बसे तक नसीब नहीं हुई। जनता को अवरोध का सामना करना पड़ा और और तो और हॉस्पिटल के लिए एंबुलेंस की आवाजाही पर रोक थी। तारघर से लेकर रानी झांसी पार्क तक सील्ड रोड की कानूनी दृष्टि से धज्जियां उड़ाई गई और पूरे लाव लश्कर के साथ मोदी साहब को माल रोड पर घुमाया गया जबकि जनता के लिए धारा 144 जैसा माहौल बनाया गया था।
इन तमाम पैंतरों के चलते जिस तरह से प्रदेश में जयराम सरकार की प्रधानमंत्री द्वारा जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए थी कि जयराम सरकार ने पिछले पांच सालों में प्रदेश में कौन से ऐसे काम किए हैं जिनका आज मोदी साहब जय राम सरकार का गुणगान करने में मशगूल हो गए। इस बात का देश की जनता को बहुत अफसोस है।

न ही मोदी ने अपनी सरकार द्वारा देश और प्रदेश के विकास में क्या योगदान किया है, उसका खुलासा किया न ही देश की जनता के खातों में 15-15 लाख की घोषणा को पूरा किया। न ही देश के लाखो बेरोजगारों को हर साल दो-दो
करोड़ नोकरिया देना? बजाए इसके मोदी जी ने देश को बेचने का अभियान शुरू कर दिया।

जयराम जी ने भी इसी तरह प्रदेश में पुलिस, एचआरटीसी, और जेएओ (आईटी) इत्यादि जैसी भर्तियों में पैसे देकर के घोटाला किया।

प्रदेश के विश्वविद्यालय में पिछले दरवाजे से अपनी पार्टी के लोगों की भर्तियां कीं।

विश्वविद्यालय के तत्कालीन उपकुलपति द्वारा अपने चहेतों को विभिन्न विषयों में बिना एंट्रेंस किए प्रवेश दिया

निजी विश्वविद्यालय मे 14 हजार से ज्यादा फर्जी डिग्रियां बेचीं।भाजपा की डबल इंजन सरकार का ये कैसा सबका साथ सबका विकास का खोखला नारा है?

(एसएस जोगटा),
आम आदमी पार्टी
हिमाचल प्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.