हमारी विकास गति का गति अवरोधक हमारा जनसंख्या विस्फोट।

जब तक जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगी तब तक विकास के किए गए सभी कार्य गौण हो जाएंगे और विकास जितना भी हो जाए वह अंतिम छोर तक कभी नहीं पहुंच पाएगा

1

Editorial:- bksood chief editor

Bksood
Chief editor

लोगों को मुफ्त अनाज बांटने मुफ्त बिजली देना हर चीज मुफ्त में देकर लोगों को अपने पक्ष में करना राजनीति का रिवाज है। परंतु हमारी असली समस्या जनसंख्या विस्फोट है ।
यह नजारा राजस्थान के वैक्सीनेशन सेंटर का है बीमारी से बचने के लिए बीमारी को दावत दी जा रही है।
कहां है सोशल डिस्टेंसिंग कहां है मास्क कहाँ है sanitization.
लेकिन सरकारें है कि जो कानून सबसे पहले बनना चाहिए उसे आगे से आगे खिसककाये है जा रहे हैं।
मोदी जी आप ही देश हित में जनसंख्या नियंत्रण कानून ले आओ वोट मिले ना मिले परंतु आने वाली पीढ़ियों की दुआएं अवश्य मिलें मिलेंगी ।
अगर महामारी से बचने के लिए जरूरी जीवन रक्षक टीकाकरण के लिए इतनी भीड़ है ,तो आपके डेवलपमेंट के लिए किए गए सारे प्रयास बेकार हो जाएंगे ।

आपके पास जमीन का टुकड़ा तो 100 गज का है उसे आप 5 लोगों में बांटना चाहोगे या 50 में? 20 गज देना चाहोगे या 2 गज? यह सब जनसंख्या पर निर्भर करता है ।

लाखों नहीं करोड़ों प्रयास कर लो, जितना मर्जी विकास करवा लो जब तक जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगी सब बेमानी है सब बेकार है , पता नहीं चलता कब इस विषय पर अपना दबाव सरकारों पर बनाएगी।
इस विषय पर मैं तो संजय गांधी का मुरीद हूं शायद उन्होंने दशकों पहले देश की दशा को समझ लिया था।

राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.