शिक्षा मंत्री के जिले में 300 अध्यापकों की कमी, दो सालों से एक ही शिक्षक के सहारे नरोगी स्कूल, क्या होगा बच्चों के भविष्य का

0

दो सालों से एक ही शिक्षक के सहारे नरोगी स्कूल, क्या होगा बच्चों के भविष्य का

⛔ शिक्षा मंत्री के जिला में 300 अध्यापकों की कमी
मुनीष कौंडल की रिपोर्ट

भुंतर

ग्रामीणों ने जताया रोष, सरकार और विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
 ग्राम पंचायत के नरोगी के सभी ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरोगी में एकत्रित हुए और सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया। ग्रामीणों के अनुसार पाठशाला में 70 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा पिछले दो वर्षों से एक ही अध्यापक कार्यरत है।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला नरोगी की पाठशाला प्रबन्धन समीति के प्रधान गंभीर दास ने बताया कि पिछले साल से कई बार उपनिदेशक जिला प्रारम्भिक शिक्षा विभाग कुल्लू को इस विषय में अवगत करवाया गया परन्तु कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई ।

इसलिए सभी गांव वासियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने पाठशाला में इकट्ठे होकर सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया ।

इस दौरान ग्राम पंचायत शिलिहार के उपप्रधान ऐल राम, वार्ड सदस्य नरेश कुमार बालक राम, और गंगा देवी व समस्त गांव वासियों ने चेताया अगर जल्द से जल्द उपरोक्त पाठशाला में एक और अध्यापक की नियुक्ति नहीं की गई तो सभी ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि पाठशाला में तालाबंदी करके पाठशाला को बंद कर देंगे जिसकी जिम्मेबारी प्रारम्भिक शिक्षा विभाग जिला कुल्लू की होगी।

इस विषय के बारे में सभी ग्राम वासियों ने एक प्रस्ताव उपायुक्त को प्रेषित करने निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री के जिला में इस समय 300 अध्यापकों की कमी चली है l

कुल्लू में 300 अध्यापकों की कमी चली हुई है l जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है वहां पर अध्यापक कहां से भेजें क्योंकि इसमें अध्यापकों की कमी चली हुई है l

सुरजीत राव शिक्षा उपनिदेशक..

नरोगी स्कूल 2 सालों एक ही अध्यापक के सहारे चला है l बच्चों के भविष्य का ध्यान रखते हुए सरकार व विभाग को यहां पर अतिशीघ्र अध्यापकों की नियुक्ति करनी चाहिए l

देवी राम, प्रधान ग्राम पंचायत रोगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.