नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करवाया स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी ने

0

PALAMPUR

SANSAR SHARMA

खंड चिकित्साधिकारी भवारना डॉ. नवीन राणा जी के सौजन्य से आज दिनांक 29.06.2023 को झुग्गी- झोंपड़ी बस्ती #slumarea भवारना में आज सात बजे से साढ़े आठ बजे तक झुग्गी-झोंपड़ी के लोगों के छोटे छोटे समूहों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय दिवस मनाया गया।

इस दिवस पर खंड भवारना की स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी ने आज सुबह 6.30 से 8.30 तक मजदूरों के काम पर जाने से पहले अपने अंदाज में लोगों का हालचाल पूछने के बाद स्वस्थ आदतों से शुरुआत करते हुए नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग तभी कमा सकते हैं जब स्वस्थ हों, स्वस्थ ही सबसे बड़ा धन है। आप सभी लोग बहुत मेहनत से काम करते हैं बहुत अच्छी बात है, खाना भी समय पर खाते है लेकिन काम के दौरान या खाली समय में भी यानिकि अभी भी कुछेक लोगों को बीड़ी पीते एवम खैनी खाते हुए देखा गया, जाने-अनजाने में आपने अपने माहौल में जो यह नशा सीखा है वह आपकी एवम आपके परिवार वालों की सेहत खराब कर सकता है, आपके बच्चे भी इसी माहोल में नशा करना सीख सकते हैं,  आपके द्वारा छोड़े गए बीड़ी के धुएं से आपके साथ बैठे लोग भी बीमार हो सकते है, इसलिए आज ही अपने आपको अपनी इच्छा से नशे से मुक्त करें व अपने बाकी लोगों को भी समझाएं।

बीड़ी , सिगरेट, गुटका, खैनी शराब एवम नशीली दवाओं का इस्तेमाल करने से धन का नाश, दांतों की बीमारियां,मुंह का, छाती का, लीवर का कैंसर, मस्तिष्क रोग,आंतों के रोग,ह्रदय रोग, टीबी रोग,इत्यादि हो सकते हैं।

इस दिवस पर बच्चों से एवम उपस्थित सभी लोगों से नशा न करने की सपथ दिलवाई गई।

लोगों से प्रश्न भी पूछे गए सही उत्तर देने बालों को बिस्किट पैक दिए गए एवम अन्य सभी को बिस्किट रिफ्रेशमेंट के तौर पर दिए गए प्रोग्राम घन्यवाद के साथ समाप्त हुआ।

स्थानीय आशा कांता देवी की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.