बिजली के ठेकेदारों ने बिलों के भुगतान न करने पर दी काम बंद करने की चेतावनी
गत दिवस हिमाचल सरकारी विद्युत माण्डल मालमपुर के ठेकेदारों द्वारा काम रोकने के सबन्ध में अधिशाषी अभियंता #Er. ANKUSH SHARMA विद्युत पालमपुर के कार्यलय में शिष्टाचार भेंट की व ज्ञापन दिया जिसमें विद्युत ठेकदमों ने निम्न मुख्य मांगें रखी :-
1. विद्युत विभाण द्वारा मार्च 2022 के बाद समाप्त कार्यों के बिलों का ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया गया है। परिणामस्वरूप ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है और वे आगे के कार्य करने में असमर्थ हैं।
2. बिजली विभाग द्वारा FY 2023-24 लागत डेटा (COST DATA) की दरों में 40-50%. की कटौती की गई है जोकि बिल्कुल गलत है और किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं है। इसमें से हर साल 10-12% की वृद्धि होती थी।
हिमाचल के सरकारी ठेकेदारों द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि भविष्य में जब तक उनकी मांगो का विभाग द्वारा निपटारा नहीं किया जाता है तब तक देकेदार विद्युत बोर्ड का कोई भी कार्य नहीं करेंगे।
प्रधान कमेटी
Er. Gaurav Thakur
Mob : 93542-44445