7 अप्रैल को नगर निगम पालमपुर में होने वाले चुनावों के लिए 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने दी
7 अप्रैल को नगर निगम पालमपुर में होने वाले चुनावों के लिए 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने दी ।
उन्होंने बताया कि कुल मतदान केंद्रों के अतिरिक्त ऐसे पांच मतदान केंद्र भी नामांकित किये गए हैं जिसमे केवल महिला मतदाता ही अपने मत का प्रयोग कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि कुल 34 मतदान केंद्रों में 7 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और 5 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 लोहाना के बन्दला (अतिसंवेदनशील) के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बन्दला, मतदान केंद्र लोहाना 1 और लोहना 2 के राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहना में पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। वार्ड नंबर 2 पालमपुर उपरला मतदान केंद्र पालमपुर 1 के लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या पालमपुर (संवेदनशील ), मतदान केंद्र पालमपुर 2 के लिये भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या पालमपुर पोलिंग स्टेशन निर्धारित किया गया है। वार्ड नंबर 3 पालमपुर खास के मतदान केंद्र पालमपुर 3 के लिए कमरा नंबर 112 तहसील कार्यालय पालमपुर और पालमपुर 4 के लिये कार्यालय रेंज अधिकारी वन विभाग पालमपुर मतदान केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 4 आईमा के मतदान केंद्र आईमा 1 और आईमा 2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुग्घर, वार्ड नंबर 5 सुग्घर के मतदान केंद्र सुग्घर 1 (संवेदनशील) के लिए अंबेडकर भवन पंचायत घर आईमा तथा सुग्घर दो के लिए भी अंबेडकर भवन पंचायत घर आईमा पोलिंग स्टेशन निर्धारित किए गए हैं। वार्ड नम्बर 6 घुग्घर खिलडू मतदान केंद्र खिलडू (संवेदनशील), डिफरपट्ट और घुग्घर के मतदान केंद्र के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला रानी सिद्धपुर, वार्ड नम्बर 7 बिंद्रावन के मतदान केंद्र बिंद्रावन के लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिंद्रावन, कलियारकड मतदान केंद्र के लिये राजकीय माध्यमिक पाठशाला कलियारकड तथा मतदान केंद्र चिम्बलहार के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिम्बलहार पोलिंग स्टेशन निर्धारित किया गया है।
रामोत्रा ने बताया कि वार्ड नंबर 8 खलेट के मतदान केंद्र खलेट (अतिसंवेदनशील) के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलेट, राजकीय प्राथमिक पाठशाला खलेट में एक मतदान केंद्र केवल महिलाओं के लिए तथा मतदान केंद्र रोड़ी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलेट, वार्ड नंबर 9 चौकी के मतदान केंद्र चौकी 1 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौकी तथा मतदान केंद्र चौकी 2 (अतिसंवेदनशील) के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को-एजुकेशन पालमपुर, वार्ड नंबर 10 मरांडा के मतदान केंद्र मरांडा के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला कालू दी हट्टी, मतदान केंद्र बंघियार 1 (अतिसंवेदनशील) के लिए शिकायत कक्ष कार्यालय सहायक अभियंता बिजली बोर्ड मरांडा तथा मतदान केंद्र बंघियार 2 (अतिसंवेदनशील) के लिए पंचायत घर बंघियार को पोलिंग स्टेशन निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 राजपुर के मतदान केंद्र राजपुर 1( संवेदनशील) तथा राजपुर 2 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुर, वार्ड नंबर 12 घुग्घर टांडा के मतदान केंद्र घुग्घर टांडा 1 तथा मतदान केंद्र घुग्घर टांडा 2 के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला टांडा, वार्ड नंबर 13 टांडा के मतदान केंद्र टांडा (अतिसंवेदनशील) एवं एक केवल महिलाओं मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला टांडा राजपुर और मतदान केंद्र पंतहेड के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंतहेड, वार्ड नंबर 14 बनूरी के मतदान केंद्र बनूरी 1 (अतिसंवेदनशील) के अतिरिक्त महिलाओं के लिये मतदान केंद और बनूरी 2 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनूरी तथा एक महिलाओं के लिये मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनूरी में निर्धारित किया गया है।
वार्ड नंबर 15 होल्टा के मतदान केंद्र भरमात उपरली ( संवेदनशील) तथा एक मतदान केंद्र केवल महिलाओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरमात उपरली और मतदान केंद्र होल्टाके लिए सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गेट नंबर 1 नजदीक चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पोलिंग स्टेशन निर्धारित किए गए हैं।