RAHUL KUMAR, ADC : भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में लें भाग: एडीसी, नकद दो लाख रुपये तक जीतें

0

भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में लें भाग: एडीसी
नकद दो लाख रुपये तक जीतें

धर्मशाला, 11 फरवरी: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता श्डल टवजम पे उल थ्नजनतमरू च्वूमत जव टवजमश् का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक चलने वाली प्रतियोगिता भारत के चुनाव आयोग की स्वीप द्वारा आयोजित की गई है। जो सभी आयु समूहों के लिए सुलभ है।
एडीसी ने बताया कि प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता तथा इन प्रतियोगिता हेतू निम्न तीन प्रतियोगिता श्रेणियां जैसे संस्थागत श्रेणी, पेशेवर श्रेणी तथा शौकिया श्रेणी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी और पुरस्कार के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण ीजजचेरूध्ध्मबपेअममचण्दपबण्पदध्बवदजमेजध् पर उपलब्ध है।
एडीसी बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी ीजजचेरूध्ध्मबपेअममचण्दपबण्पदध्बवदजमेजध् पर सभी नियमों और दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद और विवरण के साथ अवजमत.बवदजमेज/मबपण्हवअण्पद पर 15 मार्च, 2022 तक प्रविष्टियां(प्रतियोगिता और श्रेणी का नाम जिसके लिए प्रतिभागी आवेदन कर रहा है का ई-मेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा), ई-मेल कर सकते हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों, स्कूल व कॉलेज के छात्र/छात्राओं, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मंडलों, युवा मंडलों एवं नागरिकों से आहवा्न किया है कि इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.