घर बैठे मतदान करें 3 से 8 नवम्बर तक
VARUN SHARMA/Palampur
पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यंजनो तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के बुजुर्ग मतदाताओं के लिये 3 से 8 नवंबर तक घर से मतदान सुविधा होगी।
निर्वाचन अधिकारी पालमपुर एवं एसडीएम डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के 737 दिव्यांग तथा 80 वर्ष आयु से अधिक के मतदाताओं ने अपने घर से मतदान करने के लिए 12 डी में सहमति दी है। उन्होंने बताया इसमें 622 मतदाता 80 वर्ष से अधिक तथा 115 दिव्यांग मतदाता है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अनिवार्य सेवाओं में तैनात कर्मचारियों के लिये भी एसडीएम कोर्ट में 3 से 5 नवंबर तक प्रातः 10 से 5 बजे तक मतदान की सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे 26 मतदाता भी इस दौरान मतदान कर सकेंगे।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि घर से मतदान के लिये निर्वाचन क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 9 टीमों का गठन किया गया है। इस टीम में एक सेक्टर अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्ज़र्वर, 2 पोलिंग अधिकारी तथा एक पुलिस कर्मचारी रहेगा। सभी मतदातओं को पार्टी के आने की सूचना टेलीफोन के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।
गुलेरिया ने बताया कि 3 नवंबर को 12 चाचियां-2, 13 गोपालपुर, 14 गोपालपुर, 7 राख, 10 रजेहड़-2, सुकड़ी, कंडी, घुग्घर -1, घुग्घर-2, घुग्घर-3, 49 लोहना-1, 50 लोहना-2, 76 बन्ड़ विहार, 75 उसतेहड़, 62 बदेहड़, 64 पट्टी, 74 दत्तल, 70 घाड़-1, 68 होलसु, 79 सुंगल-1, 80 सुगल-2, 81 पढियारखर और 82 भदरैना पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी।
4 नवंबर को 1 डाढ़, 2 डाढ़, 3 अप्पर डाढ़, 8 बल्लाह, 11 चाचियां-1, लंगा, बंदला-1, बंदला-2′ चौकी, खिलडू, 45 पालमपुर-1, 46पालमपुर-2, 47 पालमपुर-3, 48 पालमपुर-4, 43 टांडा-1,44 टांडा-2, 77 मौलीचक, 54 भरमात, 60 गोरट, 61 राजपुर, 63 ख्यानपट्ट, 53 स्पैडू, 84 ननाहर-1 और 85 ननाहर तथा 5 नवंबर को 5 जिया,17 हंगलोह, आइमा-1, आइमा-2, विन्द्रावन-1,विन्द्रावन-2, सिद्धपुर, 37 खलेट-1, 38 खलेट-2, 57 बनुरी-2,58 बनुरी-3, 65 दयोग्रां, 66 पनतेहड़-1,67 पनतेहड़-2, 72 मनियाड़ा-1, 73 मनियाड़ा-2 और 87 गवालटिक्कर पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी।
एसडीएम ने बताया कि 6 नवंबर को 4 खारटी, 6 बड़सर, 9 रजेहड़-1, 20.लट्वाला, सुघर-1 सुघर-2, कठियाना, चिम्बल हार, बगोड़ा, 56 बनुरी-1, 51 चंदपुर, 59 टांडा(राजपुर) और 69 बोदल तथा 7 नवंबर को 19 आरठ झिकली, 18 गदियाड़ा और 8 नवंबर को 15 दराटी-1 तथा 16 दराटी-2 पोलिंग स्टेशन पर टीमें जायेंगी। उन्होंने बताया कि किसी कारण मतदाता ने मिलने पर ऐसे मतदाताओं को एक और मौका मतदान का दिया जायेगा इसके लिये टीमें उनके घर जाएंगी।