निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध मार्गदर्शिका का बारीकी से अध्ययन करें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना  न करना पड़े

धर्मेश ने सभी कर्मचारियों को मतदान के दौरान कोविड संक्रमण के मध्यनजर सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों की सख्ती से अनुपालना के दिशा-निर्देश भी जारी किये।

0

निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध मार्गदर्शिका का बारीकी से अध्ययन करें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना  न करना पड़े

 INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : VARUN SHARMA
पंचायती राज संस्थाओं की  मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना के प्रांगण में 600 सैक्टर अधिकारियों,पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को  सोमवार को तीसरा  पूर्वाभ्यास करवाया गया है।
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा  की अध्यक्षता  में तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री तथा खंड विकास अधिकारी भवारना के एस राणा ने मतदान अधिकारियों तथा कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया और मतदान से संबंधित अन्य सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी ।
       निर्वाचन  अधिकारी  ने  कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध मार्गदर्शिका का बारीकी से अध्ययन करें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना  न करना पड़े । निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) ने पूर्वाभ्यास में चुनाव ड्यूटी के लिए नियुक्त सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को मतदान की सम्पूर्ण बारीकियों से अवगत करवाने सहित इस दौरान उत्पन्न होने बाली किसी भी शंका व समस्या के समाधान बारे जरूरी चुनावी टिप्स दिए ।
उन्होंने बताया कि पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिये मतदान पार्टियां  को 15 जनवरी को  अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी जाएंगी।  धर्मेश ने सभी कर्मचारियों को मतदान के दौरान कोविड संक्रमण के मध्यनजर सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों की सख्ती से अनुपालना के दिशा-निर्देश भी जारी किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.