HAPPY DIWALI
FROM
DENTAL RADIANCE HOSPITAL





भवारना
संजय सैनी
उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत आने वाले वाले भवारना के वार्ड नं 1(मनसिम्बल) में बिजली के उपकरणों का शोरूम खुला।सैनी इलेक्ट्रिकल नाम से खुले इस शोरूम का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पी डब्ल्यू डी (बिजली) वृत धर्मशाला के अधीक्षण अभियंता पंकज कपूर ने किया। शोरूम के मालिक पंकज सैनी ने बताया कि यहां पर बिजली के उपकरणों को खरीदने के लिए अब लोगों को चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। लगभग उन्हीं रेटों पर इसी शोरूम में आधुनिक बिजली का सामान उपलब्ध हो जाएगा। पंकज ने बताया कि लोग इस क्षेत्र में घर तो बहुत अच्छे बना रहे हैं, परन्तु उन्हें बिजली के उपकरण सस्ते दामों व अच्छी गुणवत्ता वाले नहीं मिल पाते थे। अब भवारना में ही लोगों को सुबिधा उपलब्ध हो पाएगी। इस शोरूम में विप्रो लाइट, के ई आई की तार व एल एंड टी कम्पनी के स्विच घर की वायरिंग, गीजर, इलेक्ट्रिक प्रेस, स्टीम प्रेस, मिक्सी ग्राइंडिंग, बलोर, हीटर, ए सी, इलेक्ट्रिकल कैटल, कुक्कर आदि यहीं पर उपलब्ध हो पाएंगे।
फ़ोटो: शोरूम का शुभारंभ करते हिमाचल प्रदेश पी डब्ल्यू डी (बिजली) वृत धर्मशाला के अधीक्षण अभियंता पंकज कपूर।


