मुनीष सूद बने इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रेस क्बल आफ मंडी के पहले अध्यक्ष

आज का दौर इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया का

0

मुनीष सूद बने इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रेस क्बल आफ मंडी के पहले अध्यक्ष

Bksood chief editor

मंडी –   मंडी में पहली बार हुआ इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया प्रतिनिधियों के क्लब का गठन
परी शर्मा उपाध्यक्ष तो मुकेश ठाकुर को सौंपी गई महासचिव की कमान
मुनीष सूद बोले- इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया को सही मंच दिलाने का होगा प्रयास
प्रिंट मीडिया का अपना जनाधार, लेकिन आज का दौर इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया का

सरकार और प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर किया जाएगा काम

मंडी में पहली बार इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया मीडिया में काम कर रहे प्रतिनिधियों ने अलग से प्रेस क्लब का गठन किया है। आज क्लब के गठन की प्रक्रिया वेटर्न जर्नलिस्ट हेमकांत कात्यान की अध्यक्षा में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से मुनीष सूद को अध्यक्ष, परी शर्मा को उपाध्यक्ष, मुकेश ठाकुर को महासचिव, नीरज शर्मा को कोषाध्यक्ष, अश्वनी भारद्वाज को सह सचिव, विरेंद्र भारद्वाज और सरोज ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। मुनीष सूद ने उन्हें क्लब का पहला अध्यक्ष चुने जाने के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया का अपना जनाधार है लेकिन आज के दौर में इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया में काम करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में इन्हें जो समस्याएं पेश आ रही हैं उन्हें सही तरीके से शासन और प्रशासन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही क्लब का गठन किया गया है।

मुनीष सूद, अध्यक्ष, इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रेस क्लब आफ मंडी
वहीं नवनियुक्त महासचिव मुकेश ठाकुर ने भी अपनी ताजपोशी के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया में काम करने वालों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह जरूरी हो गया था कि मीडिया के इस वर्ग के लिए अपनी बातें रखने का एक मंच हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रेस क्बल आफ मंडी के माध्यम से इस वर्ग की बातों को सही ढंग से आगे रखा जाएगा।

मुकेश ठाकुर, महासचिव, इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रेस क्बल आफ मंडी 1

Leave A Reply

Your email address will not be published.