रोज़गार का सुनहरी मौका, एजेंट्स के स्पेशल बैच हेतु आवेदन आमंत्रित

0
Satish Karwal
Budhamal castles Chimbalhaar, Palampur
Budhamal Jewellers, Budhamal Empires, Palampur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
Dr. SUSHMA HOSPITAL
Dr. Sushma Sood (Founder : Sushma Hospital, Dental Radiance Hospital Palampur
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
भूतपूर्व सैनिकों,सेवानिवृत्ति शिक्षकों व अधिकारियों तथा महिलाओ,गृहिणियों व पोस्ट आफिस एजेंटों हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एजेंट्स के स्पेशल बैच हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है इस संदर्भ में एलआईसी आफिस पालमपुर में विकास अधिकारी मनोज कंवर,एलआईसी शाखा कांगड़ा में विकास अधिकारी विवेक वर्मा,एलआईसी शाखा देहरा में विकास अधिकारी नवदीप चौहान के पास सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इस संबध में जानकारी के लिए मनोज कंवर 9418082492, विवेक वर्मा 7018588233, नवदीप चौहान 8427162477 मोबाईल/व्हाट्सएप्प पर भी संपर्क किया जा सकता है। रोजगार मेले में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बीमा क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के अवसर दिए जाएगें। इनके साथ साथ भारतीय जीवन बीमा निगम उपरोक्त विकास अधिकारियों द्वारा एलआईसी अभिकर्ता एजेंट के अलग-अलग विशेष बैच के लिए भी पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाएगा।
इसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रूरल कैरियर एजेंट के रूप में 5000 रूपए मासिक स्टाईपन कमीशन के अलावा दिया जाएगा।
स्टाइपेंड के लिए रोजगार मेले में 21 से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरूष आवेदन कर सकते हैं, जो अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते हैं। जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए यह सीमा 21 से 40 वर्ष होगी।
चयन प्रक्रिया में सेवानिवृत सैनिक/कर्मचारी/अधिकारी, महिला एवं युवा, समाजसेवी/जनप्रतिनिधियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।जिनके लिए कोई आयु सीमा नही है। रोजगार मेले में प्रत्येक गांव से न्यूनतम चार लोगों को अभिकर्ता के रूप में चयनित किया जाएगा, वहीं संबधित ग्राम पंचायतों को भी युवाओं को स्वरोजगार में स्थापित करने में प्रोत्साहन देने पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं तथा उच्चतम योग्यता प्रमाण पत्रों की तीन-तीन फोटोस्टेट कॉपियां,पैन व आधार कार्ड की 3-3 कॉपियां व 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफस तथा 725 रुपये पंजीकरण व एग्जाम फीस मौके पर जमा करने होंगे।
इस संबध में जानकारी के लिए मनोज कंवर 9418082492, विवेक वर्मा 7018588233, नवदीप चौहान 8427162477 मोबाईल पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Sumit Nanda
Press Correspondent

 

Dheeraj Sood Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.