विश्व पर्यावरण दिवस पर राम कृष्ण संघ ट्रस्ट अयोध्या द्वारा

देवदार व बान के 100 से पौधे रोपे

0

विश्व पर्यावरण दिवस पर राम कृष्ण संघ ट्रस्ट अयोध्या द्वारा


देवदार व बान के 100 से पौधे रोपे

देशी गाय को पालें और उसके मलमूत्र से करें खाद व स्प्रे तैयार: हीरा लाल चौहान

INDIA REPORTER TODAY

BHUNTAR : MUNISH KOUNDAL

Sub Editor

श्री राम कृष्ण संघ ट्रस्ट अयोध्या के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाये जा रहे आत्मा प्रोजेक्ट के तहत ज़ीरो बजट खेती के बारे में बजौरा के साथ लगते रोपा की कृषि महिला मंडल और पतलीकूहल में किसानों को जागरूक करवाया। इसके साथ के साथ विश्व पर्यावरण दिवस पर देवदार और  बान के 100 से ज्यादा पौधों का पौधारोपण किया । श्री रामकृष्ण सत्संग अयोध्या के अध्यक्ष हीरालाल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को जीरो बजट खेती के बारे में कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश कृषि प्रौद्योगिकी विभाग बाली चौकी से खंड तकनीकी प्रबंधक कुमारी दिव्या ठाकुर ने किसानों को विस्तार पूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे। उन्होने आत्मा प्रोजेक्ट के द्वारा जीरो बजट खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीरो बजट खेती में देसी गाय को पालना और उसके मल मूत्र से खाद व स्प्रे तैयार करने से आप हानिकारक खादों के प्रयोग से बचेंगे। इसे हमारी कृषि युक्त भूमि की उर्वरता बनी रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारा संघ हिमाचल में सभी प्रकार की आपदाओं को लेकर गरीब परिवार की बेटियों की शादी तथा हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिमाचल की मूलभूत सुविधाओं  के लिए हमेशा कार्यरत है। चौहान कहा कि श्री राम कृष्ण संघ ट्रस्ट अयोध्या हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य कर रहा है । जिसमें जो गरीब मां- बाप अपनी बेटियों की शिक्षा पूरी नहीं करवा पाते ट्रस्ट उनकी भरपूर मदद करता है । हिमाचल की ही बात करें तो संघ में कोरोना कॉल में लोगों की लगातार मदद करने के लिए तत्पर है । उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रामकृष्ण संघ ट्रस्ट अयोध्या से हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल चौहान व उनके प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेखा लोटी, प्रेमदास दास व अनिला नेगी ने पंचायत के लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण के बारे में बताया जिसमें कृषि महिला मंडल व स्थानीय पंचायत के सदस्यों ने भाग लिया उन्होंने अवगत करवाया की वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना था। हीरा चौहान ने ट्रस्ट के माध्यम से पूरे प्रदेश के लोगों से पेड़ लगाने का अनुरोध किया है ताकि भविष्य में आने वाली ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके ।उन्होंने बताया की समय से पहले पहाड़ों पर हिमस्खलन का पिघलना अच्छे संकेत नहीं है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि कारखानों से निकलने वाला धुआं और सड़कों पर बढ़ते हुए यातायात भविष्य के लिए पर्यावरण के लिए खतरा हो सकता है। इन विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए पृथ्वी का संतुलन बनाना जरूरी है जिसके लिए पेड़ पौधों को लगाना अति आवश्यक है।

Leave A Reply