उमंग नारंग के जज़्बे को सलाम, 500 पौधे रोपित करने के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु कृतसंकल्प है उनकी पूरी टीम

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

उमंग नारंग (Joy Restaurant पालमपुर) के कुशल नेतृत्व में आज फायर स्टेशन पालमपुर के पास पार्क में और चर्च तथा बिरनी में पौधारोपण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस पुण्य अवसर पर देवदार के पौधे रोपित किये गए।
श्री उमंग नारंग का साथ देते हुए इस पौधारोपण अभियान में उनके कर्मठ साथियों सर्वश्री करण शर्मा, दिशांत ठाकुर, अयुष सूद, शमा साहनी, अयुष कोठियाल, शिवम महाजन, नवनीत गुलेरिया, विनायक वशिष्ठ, रजत नागपाल व नितिका जम्वाल ने भाग लिया।


उमंग नारंग ने एक साक्षात्कार में India Reporter Today को बताया कि वह आरंभ से ही पौधारोपण अभियान के प्रति बहुत सजग रहे हैं।
उनका मुख्य उद्देश्य प्रदूषित होते हुए पर्यावरण की रक्षा करना है।
उन्होंने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है जिसके लिए वृक्षों का अंधाधुंद कटान ज़िम्मेदार है।
लोग हमारे जीवनदायी वृक्षों को बेरहमी से काट तो रहे हैं लेकिन उनके स्थान पर नए पौधे रोपित करने में सजग नहीं हैं।
पर्यावरण प्रदूषण आज विकराल रूप धारण करता जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे ताकि भावी पीढ़ी का जीवन बचाया जा सके।
वृक्ष हैं तो कल है।
श्री उमंग नारंग ने आगे बताया कि वह पिछले 5 वर्ष में 500 से अधिक पौधे रोपित कर चुके हैं तथा निरन्तर उनकी देखभाल भी करते हैं।


देवदार के मात्र 150 पौधे 10 हज़ार रुपए में खरीद कर रोपित किये गए। इसके अतिरिक्त उन्होंने गूसबेरी, तेकोमा, जावा प्लम, टेरमिनालिया, चेबुला, टेरमिनालिया बेलिरिका, जकारांडा आदि पौधों की किस्में रोपित की हैं। सभी पौधे बहुत बढ़िया ग्रोथ कर रहे हैं।
उन्होंने तमाम लोगों से आह्वान किया है कि वे पौधों के रोपण व संरक्षण के प्रति समर्पण भाव से कार्य करें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
हम श्री उमंग नारंग व उनकी टीम के पौधारोपण के इस जज़्बे को सलाम करते हैं तथा शुक्रिया भी अदा करते हैं। हम सब को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

ALPHA ACADEMY

Leave A Reply

Your email address will not be published.