कृषि विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता अरुण शर्मा व प्रताप ठाकुर की पदोन्नति से निर्माण कार्यों को मिली काफी गति

सहायक अभियंता अरुण शर्मा व प्रताप ठाकुर की पदोन्नति

0

 कृषि विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता अरुण शर्मा व प्रताप ठाकुर की पदोन्नति से निर्माण कार्यों को मिली काफी गति

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD
SENIOR EDITOR
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पालमपुर के निर्माण विभाग में पदोन्नत हुए सहायक अभियंता अरुण शर्मा व प्रताप ठाकुर ने जब से कार्यभार संभाला है विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों  को काफी गति मिली है ।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में पिछले कई दशकों से इन दोनों की पदोन्नति का मामला लटका हुआ था । आखिरकार 32 वर्षों के पश्चात इन दोनों को पदोन्नति में नसीब हो गई है।
 विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर एच के चौधरी के नेतृत्व संभालने के पश्चात इन दोनों की पदोन्नति सुनिश्चित की गई ,ताकि इन्हें इनका जायज हक मिल सके तथा निर्माण कार्यों को गति दी जा सके ।उल्लेखनीय है कि इंजीनियर अरुण शर्मा ने विश्वविद्यालय में मई 1988में  तथा इंजीनियर प्रताप ठाकुर जून में 1988 को विश्वविद्यालय में बतौर जूनियर इंजीनियर अपनी सेवाएं देने आरंभ की थी ।परंतु 32 साल के अंतराल के बाद इन्हें सहायक अभियंता के तौर पर पदोन्नति दी गई है ।
इन दोनों की पदोन्नति से संपदा विभाग के सभी कर्मचारियों में खुशी की लहर है तथा सभी लोग उत्साह से भरपूर होकर विश्वविद्यालय की प्रगति में पूर्ण सहयोग देने के लिए तत्पर लग रहे हैं। साथ ही संपदा विभाग में कई वर्षों से कार्यरत इंजीनियरिंग स्टाफ में भी पदोन्नति के प्रति आशा की एक किरण जगी है कि संपदा अधिकारी तथा सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर विकास सूद की अगवाई में, तथा उपकुलपति प्रोफेसर  एचके चौधरी के प्रगतिशील नेतृत्व में उन्हें भी  उनका हक शीघ्र प्राप्त हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.