आबकारी विभाग से शराब के छोटे ठेकेदारों की गुहार

0

पालमपुर

विजय सूद

हिमाचल सरकार द्वारा घोषित आबकारी नीति को आबकारी विभाग द्वारा अंतिम रूप दे दिया गया है। कल से यानी 15 मार्च से  आबकारी नीलामी की  शुरुआत हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से हो रही है। सरकार ने आबकारी विभाग को  नीलामी की प्रक्रिया को auction ya tender dwara करवाने का आदेश दिया है। विभाग ने ठेकों की नीलामी की  प्रक्रिया को जो अंतिम रूप दिया है उसमें विभाग ने बड़े ग्रुप को अहमियत दी है लगभग 10 करोड से कम कोई भी ग्रुप को नहीं रखा गया है इसमें विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। एक तरफ सरकार अक्सर बड़े-बड़े दावे करती है कि हर आदमी को जो इस  ट्रेड में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहता है उसका स्वागत है। लेकिन आबकारी विभाग सरकार के आदेश का पालन नहीं कर के बड़े-बड़े groups में ठेकों को नीलाम करना और छोटे आदमी को दरकिनार करना यह विभाग पर सवालिया निशान है। हमारी सरकार से विनती है की  कल यानी 15 मार्च से कांगड़ा जिले में ठेकों की नीलामी होने जा रही है इसमें पूरी पारदर्शिता रखी  जाए और छोटे आदमी को भी इसमें शामिल किया जाए और जो बड़े ग्रुप को आबकारी विभाग ने अंतिम रूप दिया है उसमें तुरंत प्रभाव से बदलाव किया जाए। ताकि छोटा वर्ग भी इस नीलामी में हिस्सा ले सके।

बड़े अधिकारियों से विनम्र विनती की गई है कि वे छोटे वर्ग का अवश्य ध्यान रखें दिल से।

Leave A Reply

Your email address will not be published.