पालमपुर में बिक रही ज़हरीली शराब, शराब के ठेकेदारों पर शिकंजा कसे विभाग, ठेकों में बिक रही एक्सपायरी डेट बियर
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230113_185153.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221124_051606.jpg)
पालमपुर : ब्यूरो
सावधान हो जाइए। पालमपुर और आसपास के क्षेत्रों में शराब के कुछ ठेकेदारों और सेल्समैनों की तानाशाही चरम सीमा पर है।
धड़ल्ले से ओवरडेटेड बियर की बोतलों की बिक्री हो रही है।
ज़हरीली शराब पीने से लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन हैरानी की बात है कि कोई उन्हें पूछने वाला नहीं है।
आपुष्ट सूत्रों से जानकारी मिली है कि इन शराब के व्यापारियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिस वजह से वे मनमानी कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला राजपुर चौक, पालमपुर के ठेके में देखने को मिला है जहां ओवरडेटेड बियर सरेआम बिक रही है। नतीजतन कई लोग इसे पी कर उल्टियां मारने लगे व बीमार हो गए।
संबंधित विभाग को इस मामले में फौरी कारवाई अमल में लानी चाहिए।
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221109_100622.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221109_100042.jpg)