सीएसआईआर-आईएचबीटी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
सीएसआईआर-आईएचबीटी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
सीएसआईआर-आईएचबीटी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर में ऑनलाइन माध्यम से 7वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2021 को बड़े उत्साह से के साथ मनाया गया।
संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि कैसे भारत सरकार के प्रयासों के फलस्वरुप संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में 177 देशों से भी अधिक ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के लिए अपना समर्थन दिया। अपने संबोधन में निदेशक ने आगे योग के इतिहास और ऋषि पंतजलि के योगदान के बारे में बताया।
इस अवसर पर योगशिक्षिक ने ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न प्रकार के योगासनों का महत्व एवं लाभ के विषय के बारे में बताया तथा संस्थान के कर्मियों को अपने-आने कार्यस्थलों पर योगाभ्यास भी करवाया। संस्थान के कर्मचारियों ने इस योग कार्यक्रम को सराहा और तथा भविष्य में भी इस प्रकार के योग कार्यक्रम संस्थान में करवाने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन सीएसआईआर-आईएचबीटी के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ विपिन हल्लन के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ ।
gwyelo 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=rteyr7ur.Dnub-At1-Driversepub