हिमाचल सरकार स्वास्थ्य विभाग का कारनामा..

CMO कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने दिए BMO गोपालपुर को फ़ौरी जांच के आदेश

0

हिमाचल सरकार स्वास्थ्य विभाग का कारनामा..

ATUL SOOD

BUNDLA (Palampur)

जो आदमी आज से 5 महीने पहले गुजर चुका है और पंचायत में भी उनकी मृत्यु दर्ज है,उन्हें 30 सितम्बर 2021 को वैक्सीन की दूसरी डोज़ कैसे लगी होगी और किसने लगाई होगी।उनका मोबाइल जो अभी उनकी पत्नी के पास है अचानक एक मैसेज आता है कि dear…You have successfully vaccinated 2nd dose ओर तो ओर वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो जाता है।

आखिर इतनी बड़ी लापरबाही कौन ओर कैसे कर रहा है,सरकार क्या कर रही है?गोर रहे हिमाचल को 100%वैक्सीनशन का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।जबकि अभी भी कई लोगों को दूसरी डोज़ नहीं लगी है।सरेआम कोरोना के नाम पर जनता को बेबकूफ बनाया जा रहा है।

स्पष्टीकरण

CMO ने दिए जांच के निर्देश

इस समाचार के संदर्भ में मामले का फ़ौरी संज्ञान लेते हुए चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने उचित छानबीन करने हेतु BMO गोपालपुर को निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि मामले की गहराई तक पहुंचा जा सके।

CMO द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही प्रशंसनीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.