किसान को मात्र मजदूर ही बनाए रखने के लिए बिचौलियों व विपक्षी दलों का एक घृणित षड्यंत्र

कुछ किसान कृषि कानून को लेकर जनता को भृमित करने का प्रयास कर रहे

कृषि कानून को लेकर जनता को भृमित करने का प्रयास किया जा रहा है

INDIA REPORTER NEWS
BAIJNATH : JOHNY KHAN
किसान को केवल मजदूर ही बनाए रखने के लिए बिचौलियों व विपक्षी दलों का एक घृणित साजिश है, जिसे को सफल बनाने के लिए किसान आंदोलन की आड़ में सभी मोदी विरोधी इकट्ठे होने का असफल प्रयास कर रहे हैं, उक्त शब्द विधायक मुक्खराज प्रेमी, कर्नाटक जिला पालमपुर भाजपा के अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, प्रवक्ता संजय सोनी ने संयुक्त बयान में कहे।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों को बिचौलियों से मुक्त करना चाहती है, ताकि छोटे बड़े सभी किसानों को लाभ मिल सके। किन्तु विपक्ष और कुछ किसान कृषि कानून को लेकर जनता को भृमित करने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों को इस कृषि कानून के आने से ऐसा लग रहा है कि सरकार मंडी व्यवस्था को ख़त्म करना चाहती है। और जो जोपीपी दिया जाता है वह अब ख़त्म कर दिया जाएगा। जबकि सरकार ने इस बात को साफ कर दिया है कि एमएसपी कभी बंद नहीं होगी और न ही मंडी व्यवस्था कभी बंद रहेगी।

Comments are closed.