ऊना के वार्ड नम्बर 8 मे लगी आग

ऊना के वार्ड नम्बर 8 मे लगी आग

0

ऊना के वार्ड नम्बर 8 मे लगी आग

संकरी गलियां होने के कारण नही पहुँच पाई अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ी


INDIA REPORTER TODAY

UNA : MAHESH GAUTAM

Mahesh Gautam
District bureau chief

जिला ऊना मुख्य्यालय के वार्ड नम्बर 8 में आज शॉट सर्किट होने से आग लग गई, गनीमत ये रही कि जब आग लगी तो वहां कोविड कर्फ्यू के चलते कोई नजदीक नही था नही तो बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यहां स्थित दो बिजली के ट्रांसफार्मरों में से एक से कुछ चिंगारियां निकली, वो चिंगारियां साथ मे खड़ी सूखी झाड़ियों पर जा गिरी, उन झाड़ियों ने आग को पकड़ लिया और सारे क्षेत्र में आग फेल गई, लोगो ने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी
पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत अग्निशमन विभाग को आग लगने की घटना से अवगत करवाया, आनन फानन मे अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई लेकिन मु्श्किलें कम नही हुई उधर आग की लपटें बढ़ रही थी और इधर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी रास्ता खाली करवा रहे थे जिसमे स्थानीय लोग ओर पुलिस प्रशासन की टीम भी साथ दे रही थी लेकिन अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुचने से पहले ही आधे रास्ते मे फस गई, आप को बता दे कि संकरी गलियां होने के कारण अग्निशमन की बड़ी गाड़ी आगे का रास्ता तय नही कर पाई, स्थिति को भापते हुए अग्निशमन विभाग ने तुरंत नजदीक के फायर स्टेशन टाहलीवाल से छोटी गाड़ी मगुवाई, आप को बता दे कि स्थानीय लोगो व सिटी ऊना पुलिस की मदद से छोटी गाड़ी पहुचने से पहले 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया था बाकी लगी आग को छोटी गाड़ी ने आकर बुझायाI


लोगो का कहना है कि ट्रांसफार्मर के आस पर कभी भी सफाई नही की जाती जिस कारण यहाँ अधिक झाड़ियां उग जाती है और गर्मी के मौसम में ये आग का रूप धारण कर लेती है, वही अग्निशमन विभाग के पास कुल छोटी गाड़िया 3 है जो कि अम्ब टाहलीवाल व ऊना मे स्थित की गई है ऊना ओर अम्ब फ़ायरस्टेशन की गाड़ियों द्वारा कोविड के चलते सेनेटाइजर करने में अधिक इस्तेमाल की गई जिस कारण उनके पम्प खराब हो चुके है जबकि टाहलीवाल फ़ायरस्टेशन से इस गाडी को मंगवाया गया था आज तो ये आग बुझाने में कामयाब रही लेकिन, हालत इसकी भी खस्ता बताई जा रही है,विभाग को इस के ऊपर भी सोचना चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.