आधी रात को भुंतर फ्रूट मार्कीट में लगी आग, लाखों का नुकसान

एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड व कर्मचारी बने फरिस्ता मौके परस्थिति संभाली

0

आधी रात को भुंतर फ्रूट मार्केट में लगी आग लाखों का नुकसान

एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड व कर्मचारी बने फरिस्ता मौके परस्थिति संभाली

BHUNTAR

सुजाता घई

भुंतर एयरपोर्ट स्थित मध्य रात्रि को फ्रूट मार्केट में आग लग गई l इस आगजनी घटना में लाखों का नुकसान बताया जा हैं l आगजनी घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग कुल्लू ने मौके पर पहुंचा l वहीं तुरंत भुंतर एयरपोर्ट से भी मदद मिली l बता दें एयरपोर्ट वालों की फायर व्रिगेड व फायर विभाग के कर्मचारी एयरपोर्ट में आपातकालीन स्थिति के लिए तैनात रहते हैं  लेकिन जरूरत पड़ने पर भुंतर एरिया में आगजनी घटनाओं में इंसानियत निभाते रहते हैं l


गत अर्ध रात्रि को लगभग 12 बजे रात में विमानपत्तन निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन द्वारा सूचित किया कि भुंतर फ्रूट मार्किट में आग लगी है l रात में कुल्लू -मनाली हवाईअड्डे के अग्निशमन अनुभाग का कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं था फिर भी मानवीय दृष्टीकोण को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन अधिकारी आरपी श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि तत्काल एयरपोर्ट पर उपलब्ध सीएफटी वाहन भेज कर आग बुझाने में मदद की जाये|

 

सुचना मिलते ही शीघ्र ही कुल्लू मनाली हवाईअड्डे के आधुनिक सीएफटी के साथ आरपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में कुल्लू मनाली हवाईअड्डे के अग्निशमन कर्मी अजय कुमार, सुशील कुमार एवं अन्य मौके पर पहुंचे और शीघ्रता से आग बुझाने का कार्य किया | इस कार्य में कुल्लू मनाली हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ में कार्यरत सव इंस्पेकटर अरविंद भट्ट ने भी सहायता की | यद्यपि दो तीन दुकानों को आग से क्षति पहुंची परंतु समय पर कुल्लू मनाली हवाईअड्डे से सहायकता प्राप्त होने पर बहुत बड़ी दुर्घटना नहीं हो पाई | इस दौरान उपस्थित जन समुदाय ने कुल्लू मनाली हवाईअड्डे के प्रबंधन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया | ​

Leave A Reply

Your email address will not be published.