आचानक आग हादसे में जल के समान व घरों का सरकार मुआवजा व आर्थिक सहायता दे

0

आचानक आग हादसे में जल के समान व घरों का सरकार मुआवजा व आर्थिक सहायता दे

HAMIRPUR

MANOHAR SHARMA
आज आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (ऐ. एच. के. पी.) के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने पार्टी के आलाधिकारियों के साथ तहसील घुमारवीं के गाँव चलैली का दौरा किया । कुछ दिन पहले गाँव चलैली में लगभग शाम के 5 बजे बिजली साैट सर्किट होने से तीन घरों आचानक आग लगी उस समय परिवार के लोग खेतों में काम कर रहे थे । जिसमें रवीकांत शर्मा, मदन लाल व सावित्री देवी का घर जल कर राख हो गया था । जिसमें रवीकांत शर्मा का नुकसान लगभग 1.5 लाख का हुआ , मदन लाल का लगभग 7 लाख का व सावित्री देवी का लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ ।

महिला मंडल प्रधान संतोष संख्यान ने बताया कि जैसै ही आग लगने पता चला तो मैं गाँव के जयपाल, संजु, रीसु, कर्मदेव व अन्य गाँव के लोगों के साथ मैं माैके पर पहुंची पर तब तक आग प्रचंड रूप ले चुकी थी आैर मदन लाल के घर का सारा समान जल कर राख हो गया था ।साथ ही मनोहर शर्मा ने कहा कि बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर जी ने मात्र 5 हजार प्रतेक परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जो कि आम जनता से एक माजाक सा है । उसके बाद कोई आर्थिक मदद नहीं की । ग्राम वासियों का दुख सुनकर आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी को जनसमर्थन मिलते ही पार्टी पूर्व सैनिकों को टुकडियाँ हर तहसील स्तर पर तैयार करेगी जो आपातकालीन स्तिथि में कार्यरत रहेगी उन्होंने कहा कि हमारे कुछ सैनिक लगभग 40 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाते हैं तो ऐसा करने से बेरोजगारी की समस्या भी सुलझेगी आैर साथ ही जनता का हित भी होगा आैर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस व भा ज पा हमेशा बारी – बारी व पारी – पारी की राजनैतिक गेम खेलकर हिमाचलियों को ठगती आई है आैर एक दूसरे के काले चिठ्ठे को दबाती आई है पर अब हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी । जिला बिलासपुर पार्टी के महामंत्री राकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को मुआवजा दें आैर हमारी पार्टी जातिवाद समाप्त कर आरक्षण आर्थिक आधार पर करेगी इसका कानून पार्टी सत्ता में आते ही एक महीने में पारित करेगी आैर 2003 से सभी विभागों से कांट्रैक्ट बेस हटाकर कर्मचारियों को नियमित कर ओ. पी. एस. बहाल करेगी जिसका फायदा सिधे ताैर पर सभी कर्मचारियों को मिलेगा । वहीं सदर बिलासपुर के महासचिव संजीव कुमार ने कहा कि पार्टीयाँ सत्ता आते ही डेमी पेपर पर किए गए वाइदों को भूल जाती है क्योंकि डेमी पेपर पर की गई चुनावी घोषणापत्र की कोई वेल्यू नहीं होती इसलिए हमारी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर पार्टी सटेम्प के साथ होगा ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.