भीषण अग्निकांड,, प्रशासन ने आगजनी पीड़ित परिवारों को दी फौरी राहत
⛔ भीषण अग्निकांड,, प्रशासन ने आगजनी पीड़ित परिवारों को दी फौरी राहत
MUNISH KOUNDAL
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के पीज गांव में आगजनी । के कारण ढाई मंजिला काठकुणी शैली का मकान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे पीज गांव के लकड़ी से बने ढाई मंजिला काठकुणी शैली के मकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गयाI
आसपास के स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन मकान में लकड़ी अधिक मात्रा में होने से देखते ही देखते घर को आग ने आगोश में ले लिया और पल भर में आगजनी से ढाई मंजिलें 20 कमरों वाला मकान जलकर स्वाहा हो गया वहीं घर के अंदर रखे सोना चांदी के आभूषण खाने-पीने के बर्तन अन्य सारा सामान जलकर खाख होगा।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अग्नि प्रभावित मोहनलाल और भूप सिंह को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत दी। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि ढाई मंजिला 20 कमरों बाला मकान जलकर राख हुआ है। पीड़ित परिवारों को 25, 25 हजार रुपये की फौरी राहत दीं हैं।
आग के कारणों की पुलिस छानवीन कर रही है। पीड़ित परिवार ने अंदेशा जताया की शॉर्ट सर्किट से आग जनी में नुकसान हुआ है।स्थानीय पीज पंचायत के प्रधान भुवनेश्वर ने कहा कि शार्ट सर्किट के कारण आग की घटना में ढाई मंजिला 20 कमरों वाला मकान जलकर राख हुआ है उन्होंने कहा कि इस आगजनी में करीब 50 लाख से अधिक रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 25, 25 हजार में की फौज राहत दे दी है I
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को खाने-पीने के बर्तन सोने के लिए रजाई कंबल बा त्रिपाल मुहैया करवाया जाए उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में 1 दर्जन से अधिक सदस्य बेघर हुए हैं उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द पूरी मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जाए I