*पालमपुर में पहला चुनाव रिहर्सल आयोजित*
पालमपुर :- विधानसभा चुनाव-2022 के लिये आज पहली चुनावी रिहर्सल का आयोजन चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में आयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय सभागार में पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोजित प्रथम रिहर्सल में 921 पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी, और पोलिंग अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल भी उपस्थित हुए और रिहर्सल तथा कन्य चुनाव तैयारियों का जायजा लिया।
निर्वाचन अधिकारी पालमपुर एवं एसडीएम डॉ अमित गुलेरिया ने रिहर्सल में उपस्थित चुनाव अधिकारियों को चुनाव की बारीकियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट के प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरा रिहर्सल 5 नवंबर 2022 को चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में ही आयोजित किया जाएगा और इसमें चुनाव संबंधी अन्य प्रशिक्षण भी विस्तार से लिया जाएगा।
रिहर्सल में 219 पीठासीन अधिकारी, 251 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 451 पोलिंग अधिकारियों सहित तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा उपस्थित रहे।