पांचों विकास खंडों में गठित होंगे नोडल क्लबः कुलदीप शर्मा

पांचों विकास खंडों में गठित होंगे नोडल क्लबः कुलदीप शर्मा

0

पांचों विकास खंडों में गठित होंगे नोडल क्लबः कुलदीप शर्मा

INDIA REPORTER TODAY

UNA : MAHESH GAUTAM

DISTRICT BUREAU CHIEF

Mahesh Gautam
District bureau chief

: जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय ऊना द्वारा नोडल क्लब योजना वर्ष 2021-23 के लिए जिला के पांचों विकास खण्ड़ों के लिए नोडल क्लबों का गठन किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिला के सभी विकास खण्ड़ों के इच्छुक युवा क्लब/युवा मण्डल अपने-अपने क्लब के पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, युवा क्लब/युवा मण्डल द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित रिपोर्ट अपने युवा क्लब के लैटर पैड पर लिखकर अपना आवेदन पत्र जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ऊना के कार्यालय में 29 मई तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि युवा क्लब/युवा मण्डल विभागीय गतिविधियों व सामाजिक कार्यों में भाग लेता हो व अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा हो तथा हिमाचल प्रदेश सोसाइटी एक्ट के अधीन पंजीकृत हों। उन्होंने बताया कि युवा क्लब/युवा मण्डल की प्रतिभागिता तथा सक्रियता के आधार पर ही नोडल क्लब योजना के अधीन मापदण्डों के अनुसार वर्ष 2021-23 के लिए नोडल क्लबों का चयन किया जाएगा। विभाग द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रत्येक विकास खण्ड से एक-एक युवा मण्डल का चयन किया जाएगा जिसे वर्ष 2021-23 के दो वर्ष की अवधि के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड का नोडल क्लब घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-223467 पर संपर्क करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.