अवैध कब्जे की सूचना देने वाले का ही नाम उजागर कर डाला वनरक्षक ने
मामले को रफा दफा करने की कोशिश, मामले की जांच होगी : वन मंडल अधिकारी
अवैध कब्जे की सूचना देने वाले का ही नाम बताया
शिकायत कर्ता पहुंचा उच्च अधिकारी के पास
मामले की जांच होगी : वन मंडल अधिकारी
पालमपुर
वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले की सूचना देने वाले की ही जानकारी वन रक्षक ने कब्जाधारी को दे डाली। जिसके बाद कब्जाधारी शिकायत कर्ता के पास जाकर उसपर यह दबाव बनाने में जुटा है कि मामले को रफा दफा कर दें।
लिहाज़ा अपनी जान को जोखिम में डाल कर अवैध कब्जे की शिकायत क्यों कर कोई करेगा। बहरहाल वन मंडल पालमपुर मामले की जांच करेगा।
जानकारी के मुताबिक मामला वन मंडल पालमपुर के तहत कालू दी हट्टी के निकट का है। जहाँ पर एक प्रभावशाली व्यक्ति ने वन भूमि पर कब्जा करने के लिए निर्माण सामग्री रखवाते हुए काम शुरू कर दिया। पंचायत राजपुर के पूर्व प्रधान व उपप्रधान अनूप ठाकुर ने जब इस मामले को देखा तो उसकी सूचना वन रक्षक को दी और उसकी जांच के लिए कहा। मगर वन रक्षक ने इस मामले में कब्जा करने वाले को ही अनूप ठाकुर की जानकारी देते हुए उन्हें मामले को अपने स्तर पर निपटाने को कहा।
अनूप ठाकुर ने बताया कि वह संबंधित क्षेत्र के नंबरदार भी है और उन्हें हर जगह के बारे में जानकारी है। अवैध तौर पर कब्जा करने की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौका देख कर सारी सूचना वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के रक्षक को दी थी। मगर इस पर कार्रवाई तो क्या होती उल्टे उन पर मामला रफा दफा करने को कहा जाने लगा। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों से इस मामले की जांच का आग्रह करते हुए उक्त कर्मचारी पर कार्रवाई करने और अवैध कब्जा न होने की मांग की ।
बॉक्स
मामले की जानकारी मिली है। संबंधित व्यक्ति को नोटिस दिया जा रहा है। पूरे मामले की जांच होगी। मेरे पास राजपुर पंचायत के पूर्व प्रधान ने आकर जानकारी दी है।
नितिन पाटिल, वन मंडल अधिकारी, पालमपुर