हरे-भरे वृक्षों का बेरहमी से कटान जारी, वन विभाग लम्बी ताने सो रहा
हरे-भरे वृक्षों का बेरहमी से कटान जारी, वन विभाग लम्बी ताने सो रहा
हरे-भरे वृक्षों का बेरहमी से कटान जारी, वन विभाग लम्बी ताने सो रहा
INDIA REPORTER TODAY NEWS
BHUNTAR : MUNISH KOUNDAL, CHIEF EDITOR
ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राणहरे-भरे वृक्षों का बेरहमी से कटान जारी, वैन विभाग लम्बी ताने सो रहा वायु खतरे में पड़ने वाली है। कोरोना महामारी के साथ-साथ घाटी में हर रोज नशे के सौदागर व प्राण वायु के दुश्मन तेजी से सक्रिय हो गए है।
इन तस्करों के द्वारा आधुनिक हथियारों से रातों-रात हर-भरे जंगलों में कटान शुरू करके पर्यावरण एवम मातृभूमि को बेरहमी से खंडिंत किया जा रहा है।
बार-बार घाटी के लोगों के आह्वान पर भी आज तक वन विभाग ने छरोड़नाला में निरीक्षण चौकी नही लगवाई।
ग्राम पंचायत जरी बराधा चूँग शाट रतोचा इत्यादि हैं।सभी जनमानस ने एकमत होते हुए छरोड़नाला बन निरीक्षण.चौकी पर सहमति बनाई है। जल्द ही इन पंचायतों के प्रतिनिधि वन विभाग के आला अधिकारियों से इस बाबत बात करँगे।
राजकुमार, सुरेश कुमार, रोशन लाल, बोध राज, योग राज, प्रेम कुमार, ब्रमधन चंद, इंदरजीत आदि ने प्रसाशन से तुरंत बैरियर लगवाने की मांग की है ताकि हम अपने जंगलों को बचा सकें।
लोगों ने कहा कि अगर वन विभाग यूं ही कुम्भकर्णी नींद में सोता रहा और अपनी ड्यूटी में कोताही बरतता रहा तो बहुत जल्द वनकाटू सारा जंगल काट डालेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी वैन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी।