जंगल में भड़की आग लाखों की वन संपदा व जीव जंतु चढ़े आग की भेंट, वन विभाग जांच में जुटा,
- भूईन ठेला बीट के जंगल में भड़की आग लाखों की वन संपदा व जीव जंतु चढ़े आग की भेंट,वन विभाग जांच में जुटा
आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : बीओ अहल्या
भुंतर : Munish Koundal
हुरला रेंज की भूईन ठेला बीट के जंगल में मंगलवार दोपहर को आग भड़ उठी जिसमें लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई। वहीं हजारों की संख्या में जीव जंतु भी आग की भेंट चढ़ गए। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग के ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन को बेल्डिंग से जोड़ते समय आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पाईप को बेल्डिंग करती बार चिंगारी भड़की जिससे पूरा जंगल राख हो गया।
विभाग जंगल में आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया हैं। बता दें इस जंगल में जहां वन विभाग ने नए पौधे रोपे हैं । वहीं इसी एरिया में भुंतर सुधार समिति ने पर्यावरण को बचाने के लिए हजारों पौधे रोपित किए है । यहीं नहीं समिति द्वारा पौधों की देखभाल भी लगातार हो रही थी । फोरलेन से पानी ले जाकर चढ़ाई का रास्ता तय कर पौधों की सिंचाई तक की गई। समिति ने वन विभाग के साथ मिलकर फायर लाइन भी तैयार की ताकि आग से पौधों को बचाया जा सके लेकिन उसे बावजूद भी किसी की जानबूझ कर की लापरवाही के कारण वन संपदा को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है।
भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि इस एरिया के जंगल हर वर्ष दहकते नजर आते हैं । विभाग को इस मामले के ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जंगलों को आग लगाकर समाप्त करना पर्यावरण की बहुत बड़ी क्षति है। आग लगने से वन संपदा के साथ जीव जंतुओं भी जलकर राख हो जाते हैं। यही नहीं इस एरिया के जंगल में नए पौधों का भी भारी नुकसान पहुंचा है।
बता दें भूईन ठेला बीट के जंगल में आज दोपहर के समय भयंकर आग लग गई। जिससे लाखों की वन संपदा का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि विभाग को उस पर काबू पाना आसान नहीं था। पिछले हफ्ते भी इसी जंगल को आग लगाई गई थी तो उस समय भुंतर सुधार समिति के दो मेंबर आग पर काबू पाते समय पहाड़ी से पत्थर गिरने से घायल हो गए थे। वहीं स्थानीय जनता का कहना है कि अगर वेल्डिंग से भड़की चिंगारी से जंगल को आग लगी तो उसे तुरंत काबू किया जा सकता था लेकिन ऐसा क्यों नहीं किया गया इसे लापरवाही कहें या सोची समझी चाल ।
तो वहीं भूईन ठेला बीट की बीओ अहल्या देवी ने बताया कि जल शक्ति विभाग की पाईप लाईन जोड़ने वाले ठेकेदार को बुलाया गया हैं। उन्होंने कहा आग बेल्डिंग की चिंगारी से भड़की हैं। इस आगजनी मामले पर आरोपी के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।