विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया—स्नातक समारोह

0

**विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया—स्नातक समारोह**

प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशन्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनसिंबल पालमपुर में 2022 -23 का स्नातक समारोह मनाया गया जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ व मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम सूद, स्कूल के अध्यक्ष कर्नल एस.एस. राना, स्कूल की संस्थापक एवं निर्देशिका श्रीमती कुसुम राणा और स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. मौसमी थापा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई l

इस कार्यक्रम को 2 दिनों में विभाजित किया गया था पहले दिन के अंतर्गत कक्षा प्ले वे -3, दूसरी, तीसरी,छठी, सातवीं व आठवीं, कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया l इसके साथ ही कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर *कर्नल डी.सी* *ठाकुर श्रीमती प्रतिभा* *ठाकुर* ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l इसमें कक्षा प्ले -वे -1,प्ले -वे 2, पहली, चौथी व पांचवी कक्षा के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जैसे कि– रामायण, गीता, हनुमान चालीसा, बाल कवि गोष्ठी, कार्टून शो, और नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य किया गया l सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l इससे छात्रों व शिक्षकों के द्वारा की गई कड़ी मेहनत का प्रमाण मिलता है l

इसके उपरांत स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मौसमी थापा के द्वारा सत्र 2022 -23 की गतिविधियों और गौरवपूर्ण उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई l इस आयोजन के उपलक्ष पर आठवीं कक्षा, प्ले -वे -3, पांचवी कक्षा के छात्रों को उनके *स्नातक समारोह* पर सम्मानित किया गया और माननीय *मुख्य अतिथि* *पूनमसूद* द्वारा ” *ओपन आर्ट* *प्रतियोगिता “* में विजय रहे विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस तरह से स्नातक समारोह की समाप्ति राष्ट्रगान के द्वारा खुशी पूर्वक हुई l जो निश्चित रूप से छात्रों को महान ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेगी l स्नातक समारोह से संबंधित छात्रों को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

Leave A Reply

Your email address will not be published.