नव वर्ष पर फब्बारा चौक पर फिर लौटेगी रोनक

चौक में स्थापित फब्बारा को शुरू करने के विधायक ने दिए निर्देश

0

नव वर्ष पर फब्बारा चौक पर फिर लौटेगी रोनक

चौक में स्थापित फब्बारा को शुरू करने के विधायक ने दिए निर्देश
INDIA REPORTER TODAY.COM
DHARAMSHALA : VIJAY KAPOOR

जिला मुख्यालय धर्मशाला के मुख्य बाजार कोतबाली के फब्बारा चौक में नव वर्ष पर फिर से रोनक लौटेगी। नव वर्ष पर फब्बारा चौक में स्थापित फब्बारा एक बार फिर शुरू किया जाएगा। इससे पूर्व २६ दिसंबर सायं चार बजे फब्बारा का ट्रायल होगा, जबकि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ३१ दिसंबर को यह नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा। कोतबाली बाजार में स्थापित फब्बारा फिर से शुरू होने से बाजार में रोनक बढ़ेगी। वीरवार सायं विभागीय अधिकारियों के साथ विधायक विशाल नैहरिया ने फब्बारा चौक का निरीक्षण किया। मौके  पर मौजूद अधिकारियों को नव वर्ष पर फब्बारा शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं कोतबाली बाजार के खनियारा रोड में पार्किंग निर्माण को लेकर भी संभावनाएं तलाशीं और कोतबाली बाजार से खनियारा और कोतबाली बाजार से श्याम नगर होते हुए एचआरटीसी की बस सेवा शुरू करने को लेकर भी संभावनाएं तलाशीं।

कोतबाली बाजार स्थित फब्बारा चौक यहां पर स्थापित फब्बारा की वजह से ही विख्यात है। कई सालों तक चौक में फब्बारा खराब रहा, जबकि कुछ साल पहले फब्बारा स्थापित तो कर दिया गया, लेकिन यह शुरू नहीं हो पा रहा था। ऐसे में अब विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करके इस साल नव वर्ष पर इसे शुरु करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री राकेश शर्मा, भाजपा मंडल धर्मशाला सचिव श्री रविकांत शर्मा, प्रभारी श्री अमित वालिया, नगर निगम धर्मशाला आयुक्त श्री प्रदीप चौधरी, लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता श्री सुशील डढवाल, आईपीएच के अधिशाषी अभियंता श्री सरवण ठाकुर, बिजली बोर्ड अधिशाषी अभियंता श्री विकास ठाकुर, जिला पर्यटन अधिकारी संजय शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.