हुण मौजां ई मौजां : फोरलेन निर्माण कार्य अंतिम चरण में , पर्यटकों सहित आम जनता उठाएगी फोरलेन का लुत्फ
सुहाना सफर और यह फोरलेन हंसीं
फोरलेन निर्माण कार्य अंतिम चरण में
पर्यटकों सहित आम जनता उठाएगी फोरलेन का लुत्फ
कुल्लू : मुनीष कौंडल की रिपोर्ट
हिमाचल की हसीन वादियों का लुफ्त उठाने व मंडी, कुल्लू व मनाली जाने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है ।
कीरतपुर-मंडी -नेरचौक- फोरलेन रोड़ के साथ सुरंगों का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है और यह कार्य अंतिम चरण में है।
सुरगों के बनने से कीरतपुर से बिलासपुर- कुल्लू-मनाली की दूरी काफी कम हो जाएगी और पर्यटकों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। हालांकि इस मध्य बिलासपुर व मंडी के आसपास अभी फोरलेन निर्माण के पूरा होने में कुछ समय और लगेगा ।
लेकिन कुल्लू से औट फोरलेन निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है । इतना ही नहीं थलौट पंडोह नैरचौक सुंदर नगर के आसपास व कुछ अन्य जगह मे भी अनेक जगहों पर भी फोरलेन का निर्माण अंतिम चरण में है। लगभग 5 हिस्से में फोरलेन निर्माण के चलते नैरचौक मनाली फोरलेन निर्माण में मनाली से कुल्लू व कुल्लू से बजौरा से शनि मंदिर औट तक काम जोरों पर हैं । बताया जा रहा है कि अन्य जगह भी फोरलेन के सभी निर्माण पूरे हो चुके है। जहां फोरलेन तैयार हैं वहां वाहनों की आवाजाही शुरु है।
बहरहाल कुछ फ्लाई ओवर पुल सहित टनलों के कार्य को अंतिम रूप देने में भिन्न-भिन्न कंपनियां जुटी हुई है और जल्द सफर सुहाना हो जाएगा ।