भाजपा के चार साला जश्न के खिलाफ 27 को विरोध दिवस मनाएगी कांग्रेस

0

भाजपा के चार साला जश्न के खिलाफ 27 को विरोध दिवस मनाएगी कांग्रेस

शिमला : गीता चोपड़ा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि भाजपा सरकार के चार साल के जश्न के विरोध में कांग्रेस 27 को प्रदेशव्यापी विरोध दिवस का आयोजन करेगी। इस दिन हर जिले में जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सरकार की विफलताओं का एक ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला में वह खुद राजभवन में जाकर राज्यपाल को यह ज्ञापन सौंपेंगे।

राजधानी में आयोजित संवाददाता सममेलन में राठौर ने कहा कि एक देश मे ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। पांच राज्यों में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है और प्रदेश सरकार हजारों की भीड़ जमा कर जश्न मनाने की तैयारी

कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का कोरोना को लेकर दोहरा मापदंड व नियम है। सरकार इस खतरे को लेकर कतई गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने चार साला जश्न के सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन को पानी की तरह बहा रही हैं। भाजपा के चार साल के शासनकाल में कुशासन के चलते बेरोजगारी व महंगाई बढ़ी है। उन्होंने कहा कि उप चुनावों में भाजपा को जबरदस्त हार का मुंह देखना पड़ा है बावजूद इसके वह चार साल का जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह जगह बड़े बड़े लाखों रुपए के होडिंग्स लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के लिए भीड़ जुटाने का फरमान जारी किया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.