पुलिया व नालियों का कार्य बरसात से पहले पूरा किया जाये: फोरलेन सयुंक्त संघर्ष समिति

 पुलिया व नालियों का कार्य बरसात से पहले पूरा किया जाये: फोरलेन सयुंक्त संघर्ष समिति

1

 पुलिया व नालियों का कार्य बरसात से पहले पूरा किया जाये: फोरलेन सयुंक्त संघर्ष समिति

INDIA REPORTER TODAY

MANDI : AJAY SEHGAL

-फोर लेन संघर्ष समिति नोलखा से डडोर का प्रतिनिधिमंडल 25 मई ,2021   को  सयुंक्त संघर्ष समिति के अध्यक्षजोगिन्दर वालियासचिबविजय ठाकुर की अध्यक्षता में रास्ट्रीय उच्च मार्ग के परियोजना अधिकारी श्री नवीन मिश्रा ब टीम लीडरजीओ कंसल्टेंट्स श्री केहर सिंह ठाकुर से मिला और कहा कि  पिछले एक साल से अभी तक लंबित 114 मकानों का मुआबजे हेतु मुलायाकन ब भूमि का मुआबजा जिसमे निजी मकान के इलाबा, स्कूल भवन, सवास्थ्य केंद्र,  मंदिर ब सार्वजानिक शोचालय शामिल है को  अभी भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग/भूमि अधिग्रहण अधिकारी के पास लंबित पड़े हुए है सयुंकत समिति ने जोर देकर कहा कि फोर लेन/सर्विस रोड  में जिनकी जमीन ब मकान जा रहें  हे उनकी जल्दी से निशानदेही भूमि अधिग्रहण अधिकारी ब सथानीय प्रशासन से अति शीघ्र करवाई जाये  ब  उचित मुआबजा दिया जाये ताकि सड़क का कार्य जल्दी पूरा हो सके

समिति सदस्यों द्वारा नोलखा से डडोर में आ रही समस्याओं पर बिस्तार से चर्चा की गई और मांग कि गई कि  परस्ताबित 29 मीटर रोड के उनुसार दोनों तरफ सर्बिस रोड ब बरसात से पहले पानी निकासी हेतु पुलिया ब नालियों का कार्य 15 जून,2021 तक पूरा किया जाये और ताकि बरसात के कारण लोगो के घरों में पानी को घुसने से बचाया जा सके  समिति ने जोर देकर कहा कि और समय रहते बरसात से पहले  अगर सड़क के किनारे पर नालियों नहीं बनायीं गई तो खेतो के पानी का पूरा बहाब आम लोगी के घरों  ब दुकानों में चला जायेगा और भारी नुकसान होगा और खेतो में पानी भर जाने से फसले भी बरबाद हो जाएगी  इसके इलाबा  संपर्क मार्ग हेतु टी और मीडियन कट ब भूमिगत रास्ता दिए जाये ताकि लोग पैदल/ गाडियों पर आर पार जा सके  ब बस स्टैंड के आमने-सामने जाने हेतु पैदलपथ पुलों का निर्माण किया जाये  ब बिजली के पोल, पानी की पाईपलाईन, टेलीफोन लाइन, हैंडपंप, पेड़ो का मुआबजा,  कुएँ का पुनरास्थापन अत्तिशीघ्र किया जाये 1

Leave A Reply