फोरलेन में फैक्टर निर्धारण को लेकर प्रभावितों ने कुल्लू में बैठक करके की चर्चा
फोरलेन में फैक्टर निर्धारण को लेकर प्रभावितों ने कुल्लू में बैठक करके की चर्चा
फोरलेन में फैक्टर निर्धारण को लेकर प्रभावितों ने कुल्लू में बैठक करके की चर्चा
भुंतर
Munish Koundal
Chief Editor
फोरलेन में फैक्टर निर्धारण को लेकर उलझे पेच को सुलझाने के लिए सरकारी कवायदों के बीच आज नागचला से मनाली तक के प्रभावितों ने कुल्लू के परिधि गृह में बैठक कर फैक्टर के मुद्दे पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई 2021 को शिमला में शिक्षा मंत्री गोबिन्द ठाकुर की अध्यक्षता में हुई फोरलेन मामलों की कैबिनेट सब कमेटी में फोरलेन से जुड़े पुनस्र्थापना व पुनर्वास व पांच मीटर कंट्रोल विडथ जैसे पाॅलिसी मैटर के साथ-साथ फैक्टर का मामला जोर-शोर से उठा। अंततः सभी पक्षों से चर्चा के बाद यह फैक्टर का मुद्दा कैबिनेट में ले जाये जाने पर सहमति बनी।
साथ ही कैबिनेट सब कमेटी के फोरलेन से प्रभावित सदस्यों से फैक्टर पर सुझाव मांगे गये। जिस पर कैबिनेट सब कमेटी के फोरलेन से प्रभावित सदस्यों, हिमपैस्को के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रजेश महन्त, महासचिव धर्मेन्द्र ठाकुर ने प्रभावितों से चर्चा करके कैबिनेट सब कमेटी के समक्ष सुझाव देने का प्रस्ताव रखा। जिसके दृष्टिगत आज परिधि गृह कुल्लू में फोरलेन प्रभावितों जिनमें हिमपैस्को के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रजेश महन्त, महासचिव धर्मेन्द्र ठाकुर, कुल्लू खण्ड के अध्यक्ष विनोद महन्त मनाली खण्ड के अध्यक्ष मोहिन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ सलाहकार दिनेश सेन, भगत राम वर्मा, जय किशन शर्मा, हरि सिंह सैनी, धर्म सिंह, दुनी चन्द शर्मा, अजय कंवर, अनिल शर्मा, वीरेन्द्र पठानिया, अवनिन्द्र गुलेरिया, कमल, नारायण नेगी, तेजिन्द्र, भगत राम, गीता ठाकुर सहित दर्जनों प्रभावितों ने भाग लेकर फैक्टर निर्धारण पर अपने विचार रखे। 2015 से कुल्लू और मण्डी से अपनी मांगों की आवाज बुलंद कर रहे प्रभावितों की सामूहिक राय थी कि फैक्टर पर सरकार से सकारात्मक रुप से बात को आगे बढ़ाया जाये जिससे प्रभावितों के हितों की रक्षा हो सके। इन्हीं हालातों के मद्देनजर जल्द ही प्रभावित शिक्षा मंत्री व केबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष गोबिन्द ठाकुर से मुलाकात करके अपना प़क्ष रखेंगे। फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष ब्रजेश महन्त ने कहा कि प्रभावित सरकार से सकारात्मक वार्ता को आगे बड़ाना चाहते हैं, जिससे उनके हित सुरक्षित रह सकें। जल्द ही फैक्टर पर प्रभावितों का पक्ष जानने के बाद सर्वस्वीकार्यता वाला मसौदा तैयार करके शिक्षामंत्री व फोरलेन मामलों की कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष गोबिन्द ठाकुर को सौंपा जायेगा। प्रभावित सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं, उन्हें आशा है, कि सरकार उन्हें नाउम्मीद नहीं करेगी।