बाशिंग में आयोजित हुई फोरलेन प्रभावितो की बैठक

आगामी बैठको में उपचुनाव व आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति

0

बाशिंग में आयोजित हुई फोरलेन प्रभावितो की बैठक
आगामी बैठको में उपचुनाव व आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

फोरलेन प्रभावितों की मुहाल वाशिंग में बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। इससे पूर्व में पदाधिकारियों की बैठक शुभम कैफे कटराई में गत रोज आयोजित की गई थी। बैठक में प्रभावितो ने निर्णय लिया कि सबसे पहले मुहाल शाह बैठक करके 17 अक्टूबर को वॉशिंग पंचायत भवन में जिला कुल्लू के प्रभावित जनरल हाउस करेगा। जिसमें फोरलेन प्रभावित आगामी रणनीति बनाएंगे। इसके साथ ही 17 अक्टूबर को 11:00 बजे वाशिंग में प्रभावित एकत्रित होंगे, व 11 अक्टूबर को कैंपिंग साइट, 12 अक्टूबर को शुभम कैफे कटराई, 13 अक्टूबर को ब्लू कैफे 15 मील, 14 अक्टूबर को बरान, 15 अक्टूबर को रंगड़ी में मुहाल बैठक की जाएगी। इसके साथ ही कुल्लू खंड की बैठक भी 11, 12, 13, 14, 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। रविवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया कि जिला कुल्लू के फोरलेन प्रभावित अधिक से अधिक एकत्रित होकर जन हाउस में उपस्थित हो। फोरलेन प्रभावितों ने पदाधिकारियों की बैठक में एकमत से तय किया कि 2015 से प्रभावित अपनी मांगों को लेकर सड़कों में है। ऐसे में लोकसभा के उपचुनाव व आगामी विधानसभा चुनावों में क्या रणनीति रहेगी उसको लेकर भी इन बैठकों में चर्चा की जाएगी। यह जानकारी संयुक्त संघर्ष समिति जिला संयोजक महेंद्र सिंह ठाकुर ने दी। रविवार को आयोजित बैठक में मुख्य सलाहकार दिनेश सेन, महामंत्री हुकुम ठाकुर, विजय सेन, विवेक सेन, विवेक सूद, युवा बीग अध्यक्ष विशाल शर्मा, शर्मा मदान सहित सभी खंडों के पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.