जिया फोरलेन निर्माण के मुद्दे में आया नया मोड़, भूमि मालिक बोले नहीं देंगे और जमीन बीच का हल निकाले एनएचएआई

0

जिया फोरलेन निर्माण के मुद्दे में आया नया मोड़
भूमि मालिक बोले नहीं देंगे और जमीन बीच का हल निकाले एनएचएआई

भुंतर : मुनीष कौंडल

जिया पुल निर्माण के चलते रास्ते बंद होने वाले मुद्दे में अब नया मोड़ आ गया हैं । पहले जनता प्रशासन से मांग कर रही थी कि जमीनों व घरों को जाने वाले रास्ते पुल निर्माण से बंद हो रहे हैं उसके के लिए भूमि अधिग्रण किया जाए । ताकि रास्ते का प्रावधान हो सके । लेकिन मंगलवार को जिया का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू से मिला और भूमि अधिग्रण को लेकर आपत्ति जताई । उन्होंने मांगपत्र सौंप कर डीसी कुल्लू से आग्रह किया कि हमारे पास पहले ही जमीन रोड़ में चली गई हैं अब और जमीन जाएगी तो हम भूमिहीन हो जाएंगे । जनता ने कहा पुल निर्माण से हमें कोई आपत्ति नहीं हैं देश हित के कार्य में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए । उन्होंने कहा गांव को जाने वाले रास्ते को को भूमिगत किया जाए इससे किसानों की जमीने भी बचेगी और समस्या का समाधान भी हो जाऐगा । सभी को मिलकर बीच का रास्ता निकाल कर इसे हल करना चाहिए । किसान पहले ही अपनी जमीनों से हाथ धो बैठा हैं अब और सहन करना बहुत मुशिकल हैं । सरकार, प्रशासन व एनएचएआई प्रभावित किसानों की पर सहानुभूति की दृष्टि डालें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.