पालमपुर में निशुल्क मेडिकल कैंप 7 जुलाई को

Editor-in-Chief, 9418130904
Himachal Reporter Media Group
उत्तर भारत के अग्रणी समाचार पत्र समूह पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा रोटरी वुमन एंड चाइल्ड केयर सैंटर ठाकुरद्वारा के सहयोग से सात जुलाई वीरवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय में निःशुल्क मैडीकल चैकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास वासुदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केम्प में डॉक्टरों की टीम में डॉ पूनम सल्होत्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ आलोक यादव तथा डॉ पारुल महाजन बाल रोग विशेषज्ञ , डॉ राजेश कुमार अहलूवालिया जनरल सर्जन , तथा नितिन राणा ऑप्टोमेट्रिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। यह केम्प स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की सातवीं पुण्य तिथि पर उनकी यादगार में आयोजित किया जा रहा है।