अपने घर को दीजिए मुफ्त बिजली और सौर ऊर्जा का उपहार
हड्डियों और जोड़ों का फ्री जांच कैंप, 8 दिसंबर को रोटरी भवन में आयोजित
पालमपुर: हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए 8 दिसंबर 2024, रविवार को एक निशुल्क जांच कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप रोटरी भवन, पालमपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।
इस कैंप में गार्जियन अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव गोयल (एम.एस, एम.च ऑर्थो) मरीजों की हड्डियों से संबंधित सभी समस्याओं की जांच कर उन्हें उचित परामर्श देंगे।
साथ ही, मरीजों के लिए बोन डेंसिटी टेस्ट और दवाइयों की निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध होगी।
रोटरी क्लब के सौजन्य से कैंप का आयोजन
रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरिंदर मोहन टाटा और सचिव डॉ. राजेश सूद ने इंडिया रिपोर्टर को जानकारी दी कि इस कैंप का उद्देश्य समाज में हड्डियों और जोड़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करना है। रोटरी क्लब पालमपुर की ओर से यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
डॉ. संजीव गोयल ने बताया कि सही समय पर हड्डियों की समस्याओं का निदान और उपचार बेहद जरूरी है, ताकि गंभीर समस्याओं से बचा जा सके। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस निशुल्क जांच कैंप का लाभ उठाने की अपील की है।
यह कैंप उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है, जो आर्थिक कारणों से हड्डियों और जोड़ों की समस्याओं के उपचार में असमर्थ हैं। रोटरी क्लब की इस पहल को समाज में सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है।