PEARL CINEMA MARANDA पालमपुर की सबसे खूबसूरत बिल्डिंग (मॉल) में गदर 2 ने मचाया महा गदर, भारी रश के चलते सिनेमा मालिकों में आई नई जान, आमिर ख़ान की ‘दंगल’ को टक्कर देकर किया 400 करोड़ का बॉक्स आफिस कलेक्शन पार




Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर मारंडा (पालमपुर) में निर्मित 3M PLAZA MALL मैं स्थित *पर्ल सिनेमा* में इन दिनों गदर-2 मूवी का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है।
ध्यान देने योग्य है कि पर्ल सिनेमा में इतना अधिक रश चल रहा है कि दर्शकों को एडवांस में बुकिंग करवानी पड़ रही है।
जब मॉल के मालिक श्री संजय राणा से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि गदर-2 एक बेहतरीन फ़िल्म है तथा पूरा परिवार इसे एक साथ बैठ कर देख सकता है। देशभक्ति की भावना भी फ़िल्म में कूट-कूट कर भरी हुई है।
‘हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद’ का जब नारा लगता है तो शरीर में देशभक्ति की भावना कौंधने लगती है।
उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म की कामयाबी इसी बात से सिद्ध होती है कि इसने अपने ही पुराने रिकॉर्ड और ‘दंगल’ फ़िल्म की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 400 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और आगे भी न जाने यह फ़िल्म और क्या गुल खिलाएगी।
पालमपुर और आसपास के क्षेत्रों में फिल्माई इस मूवी का लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ है।

पर्ल सिनेमा में इसलिए भी बेतहाशा रश देखने को मिल रहा है क्योंकि एक तो यह नेशनल हाईवे पर स्थित है दूसरा धौलाधार की हसीन वादियों में अत्यंत सुरम्य वातावरण में इस खूबसूरत मॉल का निर्माण हुआ है, साथ ही पार्किंग की भी कोई दिक्कत नहीं है।




