गदियाड़ा पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा परम लक्ष्य : ममता अवस्थी

सभी को विश्वास में लेकर योजनाबद्ध तरीके से करवाउंगी पंचायत का विकास

0

गाड़ियाडा पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा परम लक्ष्य : ममता अवस्थी

सभी को विश्वास में लेकर योजनाबद्ध तरीके से करवाउंगी पंचायत का विकास

INDIA REPORTER NEWS
PANCHRUKHI : RAJESH SURYAVANSHI

पंचरूखी ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गदियाड़ा में इस बार प्रधान पद के लिए दस महिलाएं अपना भाग्य आजमा रहीं हैI यह पंचायत एक बहुत बड़ी पंचायत है जिसमे दो महिलाओं ने पिछली पंचायत में भी अपना भाग्य आज़माया था जब अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित थी जिसमें से एक महिला प्रधान पद के लिए चुन ली गई थी व दूसरी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। इस पंचायत मे नौ वार्ड हैं और दौ हजार पांच सौ से ज्यादा मतदाता है। हमारे संवाददाता ने उम्मीदवारों से बात करने के लिए दौरा किया व ममता अवस्थी जो कि पहली बार भाग्य आज़मा रहीं हैं, उनसे पंचायत के विकास व अन्य कार्य प्रणाली के बारे में उनके दृष्टिकोण को जानने के लिए बात की जो कि आपकी सेवा में प्रस्तुत है-

ममता अवस्थी ने INDIA REPORTER TODAY NEWS को बताया कि अगर वह इस बार प्रधान चुनी जाती हैं तो वह सर्वप्रथम प्रचायत के चुनिन्दा, कर्मठ एवं अनुभवी महानुभावों की एक सलाहकार समिति बनवाएंगी तथा उनसे मिले सुझावों को ध्यान में रख कर ग्राम सभा में कार्य हेतु प्रस्ताव तैयार करवाउंगी तथा ज़रूरत के अनुसार योजनाएं बनवा कर उन्हें समयबद्ध तरीके से कार्यान्वित करवाउंगी।
उन्होंने आगे बताया कि आम ग्राम सभा की मीटिंग में बिठाने की सुनियोजित व्यवस्था करवाउंगी ताकि वे प्रस्तावों में चर्चा के दौरान अपनी राय व पूर्ण विचार रख सकें और स्वयं को सम्मानित महसूस कर सकें।
ममता ने बताया कि मैं पंचायत के कोरम को पूरा करने के लिए सभी वोटरों का अपने स्तर पर डाटा तैयार करूंगी तथा सोशल मीडिया, टेलीफ़ोन द्वारा व व्यक्तिगत् रूप से अनुरोध करूंगी कि वे पंचायत की आम सभा की मीटिंग में ज़रूर आएं व भागीदार बनें और यह सुनिश्चित करूंगी की बिना किसी देरी के बैठक में पंचायत का कोरम पूरा हो जाए और उसी दिन समय नष्ट किये बिना विकासात्मक कार्य आगे बढ़ें और जनकल्याण के कार्यों के प्रस्तावों का उचित निर्णय हो सके तथा लोगों की सभी समस्याओं का समय पर निदान हो सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.