कल गायत्री परिवार द्वारा तेगुबेहड़ से ब्यास -पार्वती संगम स्थल तक निकाली जाएगी कलश यात्रा ⛔तेगुबेहड़ में 51 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

0

कल गायत्री परिवार द्वारा तेगुबेहड़ से ब्यास -पार्वती संगम स्थल तक निकाली जाएगी कलश यात्रा

तेगुबेहड़ में 51 कुण्डीय विराट गायत्री महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
मुनीष कौंडल
भुंतर, 18 नवंबर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य व गायत्री परिवार ट्रस्ट तेगुबेहड़ के संयुक्त तत्वधान द्वारा 19 नवंबर से धार्मिक आयोजन किया जा रहा है । गायत्री परिवार ट्रस्ट तेगुबेहड़ के प्रधान ठाकुर सिंह ने बताया कि इस महायज्ञ में शिव परिवार, लक्ष्मी नारायण, हनुमान, पूज्य गुरुदेव आदि की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी प्रथम दिवस पर शनिवार प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी । उसके उपरांत दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक संगीतमय प्रवचन होंगे ।

वहीं 20 नवंबर को रविवार प्रातः सात से आठ बजे सामुहिक जप ध्यान एवं प्रज्ञायोग व्यायाम का आयोजन होगा फिर 9 बजे से 12 बजे देव पूजन एंव गायत्री महायज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। दोपहर 2 बजे से 3 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी सांय 3:00 बजे से 6 बजे संगीतमय प्रवचन होंगे । वहीं 21 नवंबर सोमवार को प्रातः 7 से 8 बजे सामूहिक जप ध्यान एवं प्रज्ञायोग व्यायाम तो 9 से 12 बजे गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार निभाए जाएंगे । सांयकाल 5 से 8 बजे तक संगीतमय प्रवचन एवं विराट दीप यज्ञ होगा । मंगलवार को प्रातः सात से आठ बजे सामूहिक जप ध्यान एवं प्रज्ञायोग व्यायाम 9 से साढ़े 12 बजे गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार एवं विशाल भण्डारा टोली विदाई समारोह दोपहर 1 बजे होगा ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्कुिंज हरिद्वार व गायत्री परिवार कुल्लु प्रदेश ने सभी श्रद्धालुओं ने निवेदन किया है कि इस धार्मिक आयोजन में बढ़चढ़कर भाग लें और सहयोग करें । गायत्री शक्तिपीठ तेगुबेहड़ के प्रधान ठाकुर ने कहा कि आप अभी इस देवकार्य को सफल बनाने के लिए हवन सामग्री, घी, अन्न सामग्री एवं अनुदान राशि के द्वारा सहयोग करके पुण्य के भागीदार बन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8219356566, 9418612966, 7018435341, 9418204293 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.