DAV School पालमपुर के छात्र-छात्राओं ने यशस्वी प्रिंसीपल डॉ. वीके यादव के दिशा-निर्देश में दिखाए अपने जौहर






Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पालमपुर में प्रतिवर्ष की भाँति आज एक दिवसीय दिनाँक 12.12. 2023 को कक्षा प्रथम से कक्षा सात तक के छात्र-छात्राओं के अन्तर्सदन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अन्तर्सदन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ विद्यालय प्रांगण में प्रातः 10 बजे श्री वी. के. यादव जी के दिशा निर्देशानुसार प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यार्थियों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन कर अभिभावकों के मन को मोह लिया।
विद्यालय के चारो सदन आर्यभट्ट, दयानन्द, हंसराज व टैगोर के प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्द्धाओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमें विभिन्न छात्र-छात्राओं एवम् सदनों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
-
Shani seva sadan Parvinder Bhatia, Chief, Shani Seva Sadan, Palampur Shani Seva Sadan PALAMPUR