स्कूल के बच्चों का गंदे पानी में गिरना लगातार जारी, अगर कभी गलती से दलदल में गिर गया तो हो सकता है बड़ा हादसा
शमशी के स्कूल के बच्चों का गंदे पानी में गिरना लगातार जारी
अगर कभी गलती से दलदल में गिर गया तो हो सकता है बड़ा हादसा
भुंतर
राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी को जाने वाले रोड़ में गंदगी का इतना आलम है कि यहां नालियां गंदगी से भरी पड़ी है l इन नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल वाले रास्ते व गेट के सामने भरा रहता है l जिस स्कूल आने जाने वाले बच्चों व स्टाफ सहित अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही है l गंदे पानी को आगे निकलने के लिए निकासी नहीं है l
राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी की मुख्या शिक्षिका सपना कुमारी, प्राथमिक पाठशाला की मुख्या शिक्षिका सुनीता शर्मा व एसएमसी के पदाधिकारियों व सदस्यों का कहना है कि स्कूल आने वालों बच्चों को गंदगी की वजह से बहुत परेशानी हो रही है l
स्कूली बच्चे बैग सहित गंदे पानी में गिर रहे है इस बजह हादसे की आशंका रहती है l एसएमसी के प्रधान कश्मीर सिंह राणा ने कहा कि इस बारे हमने जिला प्रशासन नगर पंचायत भुंतर व स्थानीय पंचायत आदि को इस समस्या से निजात दिलाने को पत्र जारी कर दिए हैं l
इस बारे जब नगर पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया शमशी स्कूल से हमें एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें गंदे पानी को हल करने की बात कही है l नगर पंचायत उस एरिया का निरीक्षण करेगी अगर किसी के घर से बाथरूम आदि का गंदा पानी खुले में निकलता दिखाई दिया तो ऐसे लोगों को नोटिस दिया जाऐगा व कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l
वहीं कुछ दिन पहले प्रदेश भाजपा समिति सदस्य राहुल सोलंकी ने बीडीसी सदस्य शमशी उषा ठाकुर के साथ स्कूल का दौरा किया था l राहुल सोलंकी ने शामशी की जनता से अपील की है कि कोई भी गंदगी न फैलाएं l
उन्होंने कहा कि स्कूल के गेट के पास काफी पानी खड़ा हो रहा है इससे स्कूल के स्टाफ सहित सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को दिक्कत हो रही है l गंदे पानी से बिमारियों के फैलने का भी खतरा है l
एसएमसी के प्रधान का कहना है कि यहां गंदे पानी के दलदल में गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है l इसलिए प्रशासन को इस समस्या का अतिशीघ्र हल निकालना चाहिएI
nichkar 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=devasta.Isunshare-Itunes-Password-Genius-424-cenway