गांधी जयन्ती के उपलक्ष पर अकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेंस कुल्लू द्वारा सुल्तानपुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
गांधी जयन्ती के उपलक्ष पर अकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेंस कुल्लू द्वारा सुल्तानपुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
कुल्लु
गांधी जयन्ती के उपलक्ष पर अकेडमी ऑफ सेल्फ डिफेंस कुल्लू द्वारा सुल्तानपुर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अकेडमी के 30 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। दौड़ का शुभारम्भ अकेडमी के संस्थापक सेंसई हरीश शर्मा और सेंसई दीपेश्वर सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। बच्चों का दौड़ के प्रति बहुत उत्साह देखा गया, इस दौड़ के समापन समारोह में जिला कराटे संघ कुल्लू के संगठन सचिव व यूनिवर्सल शोतोकान कराटे शैली कुल्लू की अध्यक्षा नीलम उपाध्याय ने शिरकत की। इन्होंने बच्चों को महात्मा गांधी जी के जीवनी के बारे में बताया और दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को इनाम बांट कर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौड़ प्रतियोगिता में अंडर 10 आयु वर्ग में कृतज्ञ सूद, चैतन्य ठाकुर, पारुल ठाकुर क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 13 आयु वर्ग में करन पहले, अर्घ्य सूद दूसरे, आयुषी तीसरे स्थान पर रही। अंडर 18 आयु वर्ग में ओम पहले, राम सरन दूसरे, शिवा तीसरे स्थान पर रहे। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पहले स्थान पर चेतन, दूसरे स्थान पर परस राम व तीसरे स्थान पर प्रीति रही। इस प्रतियोगिता के दौरान यादव , चेतन, रितिका आदि मौजूद रहे।