गांधी जयंती के उपलक्ष में भुंतर सुधार समिति ने भुंतर में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

0

गांधी जयंती के उपलक्ष में भुंतर सुधार समिति ने भुंतर में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

समिति समाजिक कार्यों में लगातार प्रयासरत

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

भुंतर, 2अक्तूबर । भुंतर सुधार समिति ने गांधी जयंती के उपलक्ष में सफाई अभियान चलाया । रविवार को समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर पंचायत भुंतर के सात नंबर बार्ड में सड़क के आसपास व नालियों की सफाई कर जनता में स्वच्छता का सुंदर संदेश दिया। भुंतर के लाल पुल के उपर पड़ी गंदगी को भी उठाया गया । वहीं पुल के किनारों में लगी गाडरों के अंदर भी काफी गंदगी फंसी है समिति के सदस्यों ने उसको भी निकालने की कोशिश की । लेकिन कुछ गंदगी पुल के ऐसे भाग में फंसी है वहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं है नीचे ब्यास नदी बहती है । समिति ने पीडब्ल्यूडी भाग से आग्रह किया है कि पुल में फंसी गंदगी को हटाया जाए नहीं तो पुल में लगे लोहे के एंगल को जंग खा रही है। समिति अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप,समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि भुंतर के सौंदर्यीकरण के लिए इस तरह के सफाई अभियान में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा कि भुंतर जिला कुल्लू का मुख्यद्वार हैं इस लिए शहर की सुंदरता बनाए रखने के उदेश्य से सभी को साफ सफाई की और विशेष ध्यान देना होगा । बड़ी बात यह है कि तीन साल के बाद कुल्लू का दशहरा उतस्व भी मनाया जा रहा है और इस उत्सव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। बार्ड नंबर 7 की पार्षद रवींद्र डोगरा का सहयोग भी रहा उन्होने इकट्ठे किए कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए नगर पंचायत आए कचरे उठाने वाली गाड़ी को मंगवाया । समिति ने कहा कि जैसे कि महात्मा गांधी कहते थे, यदि आप कोई बदलाव चाहते हैं तो उस बदलाव में आपको भी भागीदार अवश्य होना होगा और हमारी टीम का एक ही उद्देश्य है कि भुंतर को साफ सुथरा रखा जाए । देश के प्रधानमंत्री का भी स्वच्छ भारत का नारा देते है । भुंतर सुधार समिति ने सभी से आग्रह किया है कि कचरा इधर-उधर न फैंके और भुंतर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। भुंतर में चले इस सफाई अभियान में समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, महासचिव रविंद्र परमार , कोषाध्यक्ष ऋषि राज, सदस्य नीना घई, नीलम घई, रविंद्रा डोगरा, अमर सिंह, संजू व राहुल कश्यप आदि ने अपना कीमती समय देकर सहयोग दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.